भवनाथपुर. भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव की सोशल मीडिया पोस्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए गढ़वा डीसी को बीमार व्यक्ति का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री का निर्देश आते ही स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कारवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को गढ़वा ले आया है. उल्लेखनीय है कि भवनाथपुर प्रखंड के बनसानी पंचायत के रोहनिया निवासी कल्पनाथ अगरिया का पुत्र रानू अगरिया पैसे के अभाव में घुटने के जख्म का इलाज नहीं करा पा रहा था. विधायक अनंत प्रताप देव ने अपने ट्विटर हैंडल से उक्त व्यक्ति का फोटो के साथ उसका दर्द पोस्ट किया था. मुख्यमंत्री ने इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए उक्त व्यक्ति के इलाज की व्यवस्था करने का आदेश गढ़वा डीसी को दिया. इसके आलोक में गढ़वा डीसी के निर्देश पर रानू अगरिया को मंगलवार को एंबुलेंस से गढ़वा भेजा गया. भवनाथपुर विधायक की इस पहल का सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है