जापानी यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई के लिए चयन

जापानी यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई के लिए चयन

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:04 PM
an image

गढ़वा. शहर के साईं मुहल्ला निवासी राजेंद्र सिन्हा के पुत्र सत्यम सिन्हा का जापान के यूनिवर्सिटी में रोबोटिक्स से बीटेक की पढ़ाई के लिए चयन हुआ है. सत्यम ने इसके लिए इसी वर्ष प्रवेश परीक्षा दी थी. इसमें पूरे देश में उसे सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है, जो गढ़वा के लिए गौरव की बात है. उसकी इस सफलता पर आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉ पातंजली केशरी ने सत्यम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि जापान की यूनिवर्सिटी में भारत के लिए कुल 12 सीटें निर्धारित है. इस बार भारत के आठ छात्र सफल घोषित हुए हैं. इन आठ छात्रों में सत्यम का स्थान टॉप पर है.

शुरू से बेहतर करने का सपना : सत्यम ने कहा कि देश के लिए बेहतर करने का सपना शुरू से रहा है. मैक्स्ट की ओर से प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. जापान के सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में रोबोटिक्स से बीटेक करने का अवसर मिला है. इस सफलता में मेरे माता-पिता और गुरु का विशेष योगदान रहा है. मौके पर अब्दुल मन्नान, डॉ इश्तियाक रजा, दामोदर राम व डॉ आदित्य प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version