विधायक आरोप लगाना बंद करें या मानहानि के लिए तैयार रहें

विधायक आरोप लगाना बंद करें या मानहानि के लिए तैयार रहें

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 8:31 PM
an image

गढ़वा. गढ़वा की जनता के जनादेश का हम सम्मान करते हैं. जिन मतदाताओं ने उन्हें अपना मत दिया उनके प्रति आभार तथा जिनका मत उन्हें नहीं मिला, भविष्य में उनका भी मत मिले, इस दिशा में मेरा लगातार प्रयास जारी रहेगा. मंगलवार को पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने यह कहा. उन्होंने कहा कि विकास कार्य करने के बावजूद वह जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने में विफल रहे. पर उन्होंने चुनाव हारा है, हौसला नहीं. नव निर्वाचित विधायक उनके बारे में तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया में इस तरह का आरोप प्रसारित हो रहा है. वह आगाह करना चाहते हैं कि विधायक तथ्यहीन आरोप लगाने से बचें या फिर मानहानि केस का सामना करने को तैयार रहें. प्रमाणित कर दें, तो राजनीति से संन्यास : सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक इंटरव्यू में विधायक ने उनके भाई के संदर्भ में जो बातें कही है या जो आरोप लगाये हैं, उसे यदि वह प्रमाणित कर दें, तो वह सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेंगे. यदि वह आरोप प्रमाणित नहीं कर पाते हैं, तो उनके खिलाफ मानहानि का एक और केस दर्ज कराया जायेगा. श्री ठाकुर ने कहा कि नव निर्वाचित विधायक को उनकी सलाह है कि वह जनादेश का सम्मान करते हुए गढ़वा के विकास की उन्होंने जो नींव रखी है उसपर काम करें. वह विकास कार्य में हर संभव सकारात्मक सहयोग देने को तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version