जानलेवा साबित हो रही है केतार की भगवान घाटी
जानलेवा साबित हो रही है केतार की भगवान घाटी
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/garhwa-ghanta-ghar-1024x461.jpg)
केतार. केतार प्रखंड क्षेत्र की भगवान घाटी जानलेवा साबित हो रही है. सप्ताह दिन पहले सड़क दुर्घटना में दो बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इस घाटी में ही 14 जनवरी 2010 को दूसरे प्रदेश से धान कटनी कर लौट रहे 30 बनिहारों की ट्रक पलटने से दर्दनाक मौत हो गयी थी. यहां सीधी ढाल के साथ-साथ नीचे तीखी मोड़ है. इससे यहां आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. उक्त घाटी में अब तक बड़ी संख्या में मालवाहक ट्रक, ऑटो एवं बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है. खासकर ठंड के दिनों में कोहरे के कारण ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं. इधर कुछ दिन पूर्व भगवान घाटी के नीचे तीखे मोड़ पर लोहे का बैरीकेड लगाया गया था. इसके बावजूद इसी स्थान पर ही बार-बार दुर्घटना होने के कारण उक्त लोहे का बैरीकेड टूट-फूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है. जानकारों के अनुसार इस मोड़ पर दुर्घटना रोकने के लिए भगवान घाटी सड़क को सीधा कर चटनिया डैम के दूसरे छोर पर मिला देने से यहां दुर्घटना की संभावना कम हो सकती है. इसके लिए भगवान घाटी के सीध में चैटनिया डैम पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करना होगा. इससे न सिर्फ दुर्घटना की संभावना कम होगी बल्कि भवनाथपुर से केतार की दूरी भी दो किलोमीटर कम हो जायेगी. इस पर पहल नहीं होने के कारण यहां आये दिन दुर्घटना होती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है