Jharkhand Minister Mithilesh Thakur Honey Trap|गढ़वा, मुकेश तिवारी : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री और गढ़वा के विधायक मिथिलेश कुमार टाकुर हनीट्रैप का शिकार हो गए हैं. उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं.
मिथिलेश ठाकुर ने जारी किया वीडियो संदेश
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक और गढ़वा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मिथिलेश कुमार ठाकुर ने वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बुधवार को उनके पास एक कॉल आया. जैसे ही उन्होंने फोन रिसीव किया, मोबाइल पर अश्लील वीडियो आने लगे. उन्होंने तत्काल फोन कट किया और उस नंबर को ब्लॉक कर दिया.
![झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बन्ना गुप्ता के बाद हेमंत सोरेन का कौन मंत्री हुआ हनीट्रैप का शिकार? 1 Jharkhand Minister Mithilesh Kumar Thakur Honeytrap Before Assembly Elections](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/jharkhand-minister-mithilesh-kumar-thakur-honeytrap-before-assembly-elections-1024x683.jpg)
मंत्री को दी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी
गुरुवार को वीडियो कॉल करने वालों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने और उसे वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है. कहा है कि वह इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाएंगे. यह विपक्ष की चाल हो सकती है. पुलिस को गहन जांच करनी चाहिए.
Also Read
Jharkhand Assembly Election 2024: ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, सड़क नहीं तो वोट नहीं