बच्चों को दी जानकारी गयी कानून की जानकारी

बच्चों को दी जानकारी गयी कानून की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:08 PM

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गढ़वा के तत्वावधान में शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी सेंट मैरी स्कूल में नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लीगल लिटरेसी क्लब के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला विधिक प्राधिकरण गढ़वा के अध्यक्ष सह सचिव रवि चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलन व छात्र छात्राओं द्वारा मंत्रोच्चार के साथ की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह सचिव रवि चौधरी ने विद्यार्थियों को मूलभूत कानून की जानकारी दी एवं उन्हें विधिक अधिकारों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि यदि समाज में किसी भी तरह के गैर कानूनी कार्य जैसे नशे की लत से पीड़ित युवा, बाल विवाह, बाल मजदूरी व डायन प्रथा की शिकायत बिना भय के लीगल लिटरेसी क्लब से करें. क्लब इनके निदान की पहल करेगा. तक पहुंचाएं. विधिक साक्षरता क्लब निदानात्मक तरीके से इस बिंदुओं पर पहल करने को तत्पर है. जिला लोक अदालत के स्थायी सदस्य आरके त्रिपाठी ने भी इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को कानून संबंधी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमे अंधविश्वासों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि अंधविश्वास के कारण ही डायन प्रथा जैसा सामाजिक बुराई हमारे ग्रामीण समाज में अभी भी व्याप्त है. कार्यक्रम में उपस्थित एलएडीसी सदस्य सुधीर तिवारी ने भी मानव देह व्यापार जैसे अपराधों के बारे में बच्चों को बताया.

बाल विवाह का दुष्परिणाम बुरा : पीएलवी सदस्य मुरली श्याम तिवारी ने कहा कि बाल विवाह का दुष्परिणाम बहुत बुरा होता है. इसमें शामिल सभी लोग कानूनी तौर पर अपराधी होते हैं. मौके पर जनक विकासधारा के सचिव रमाशंकर चौबे, संजीव रंजन तिवारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version