फर्नीचर व्यवसायी से नशाखुरानी गिरोह ने 25 हजार नगद व मोबाइल लूटे

काठमांडू से अपने घर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा पंचायत के हीरापुर गांव आ रहे एक फर्नीचर व्यवसायी को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिलाकर लूट लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:08 PM

कोटवा. काठमांडू से अपने घर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा पंचायत के हीरापुर गांव आ रहे एक फर्नीचर व्यवसायी को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिलाकर लूट लिया है. उक्त व्यवसायी हीरापुर वार्ड नंबर 5 का निवासी 24 वर्षीय विपिन कुमार शर्मा उर्फ त्रिभुवन शर्मा बताया गया है. बताते हैं कि अचेता अवस्था मे उक्त व्यवसायी को पुलिस ने हरसिद्धि थाने के रानी छपरा से बारामद किया, जिसे इलाज कराने के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार त्रिभुवन शर्मा काठमांडू से चलकर सुबह के 3 बजे वीरगंज पहुचे. रक्सौल आने पर उसे स्कार्पियो सवार चार लोगों ने कहा कि कहा जाना है , उसके द्वारा बताया गया कि उसे कोटवा डुमरा जाना है. तभी स्कार्पियो सवार लोगो ने कहा कि उनलोगों को भी बेलवा जाना है और त्रिभुवन को गाड़ी में बैठा लिया. रास्ते में उसे नशा मिले स्प्राइट पिलाई जिसे वह अचेत हो गया. इस दौरान अपराधियों ने त्रिभुवन शर्मा का 25 हजार नगद , मोबाइल फोन सहित बैग व अन्य समान लेकर गायब हो गए. फिलवक्त पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version