बालिकाओं को गुड टच व बैड टच की दी गयी जानकारी

बालिकाओं को गुड टच व बैड टच की दी गयी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:37 PM
an image

गढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 90 दिवसीय आउटरीच प्रोग्राम के तहत सोमवार को परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, अटौला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमे पीएलबी मुरली श्याम तिवारी ने बाल अधिकार, महिलाओं के अधिकार व सावित्रीबाई फुले के बारे में विद्यार्थियों को बताया. उन्होंने बाल मजदूरी, बाल ट्रैफिकिंग, पालन-पोषण देखरेख अधिनियम, यौन शोषण व दहेज उत्पीड़न पर प्रकाश डाला. वहीं पीएलबी उमाशंकर द्विवेदी ने बाल विवाह बाल संरक्षण व घरेलू हिंसा जैसे अपराध के बारे में बताया. पीएलवी संगीता सिन्हा ने बालिका से संबंधित गुड टच व बैड टच तथा कम उम्र में बच्चे और बच्चियों द्वारा लिव इन रिलेशनशिप से बचने के बारे में बताया. चयनित पीएलबी अरविंद कुमार मिश्रा ने समाज में फैली कुरीतियों एवं बच्चों द्वारा किये जा रहे अपराध की रोकथाम का जिक्र किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए पीएलवी रामाशंकर चौबे ने गीत के माध्यम से पर्यावरण स्वच्छता सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. मौके पर मुखिया पति राजेंद्र चौधरी, पीएलवी रविंद्र यादव, विद्यालय के शिक्षक शर्मा राम, तस्लीम अंसारी, करुणा तिवारी व पूजा कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version