16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:01 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandGarhwaडीलर 10 अक्टूबर से पहले नमक का वितरण कर दें, नहीं तो...

डीलर 10 अक्टूबर से पहले नमक का वितरण कर दें, नहीं तो होगी कार्रवाई

- Advertisment -

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से वर्ष 2023 में प्राप्त नमक का जनवितरण प्रणाली के डीलरों ने अब तक वितरण नहीं किया गया है. इधर मंगलवार सात अक्तूबर को पूरे जिले में एक अभियान चलाकर जनवितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान वैसे डीलर जिनका अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर-2023 के लिए प्राप्त नमक का वितरण शून्य था या काफी कम था, उन दुकानों की एक साथ जांच की गयी. इसी क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय ने चिनिया प्रखंड के तीन दुकानों की स्वयं जांच की. उन्होंने चिनिया के डीलर अजय कुमार कश्यप, मित्रा देवी एवं उपेंद्र राम के दुकानों की जांच की. यहां नमक का वितरण शून्य पाया गया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री पांडेय ने तीनों डीलरों को निर्देश दिया कि वे 10 अक्टूबर तक सभी कार्डधारियों को नमक उपलब्ध करा दें अन्यथा उनपर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही सभी डीलरों को यह निर्देश भी दिया गया कि वे सभी ग्रीन कार्डधारियों को दिसंबर 2023 का बैकलॉग चावल 15 अक्टूबर से पहले उपलब्ध करा दें, अन्यथा लापरवाह डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से वर्ष 2023 में प्राप्त नमक का जनवितरण प्रणाली के डीलरों ने अब तक वितरण नहीं किया गया है. इधर मंगलवार सात अक्तूबर को पूरे जिले में एक अभियान चलाकर जनवितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान वैसे डीलर जिनका अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर-2023 के लिए प्राप्त नमक का वितरण शून्य था या काफी कम था, उन दुकानों की एक साथ जांच की गयी. इसी क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय ने चिनिया प्रखंड के तीन दुकानों की स्वयं जांच की. उन्होंने चिनिया के डीलर अजय कुमार कश्यप, मित्रा देवी एवं उपेंद्र राम के दुकानों की जांच की. यहां नमक का वितरण शून्य पाया गया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री पांडेय ने तीनों डीलरों को निर्देश दिया कि वे 10 अक्टूबर तक सभी कार्डधारियों को नमक उपलब्ध करा दें अन्यथा उनपर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही सभी डीलरों को यह निर्देश भी दिया गया कि वे सभी ग्रीन कार्डधारियों को दिसंबर 2023 का बैकलॉग चावल 15 अक्टूबर से पहले उपलब्ध करा दें, अन्यथा लापरवाह डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें