मांस-मछली की दुकानों में रही भीड़

मांस-मछली की दुकानों में रही भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:42 PM
an image

मझिआंव. अंग्रेजी नव वर्ष पर लोग कोयल नदी तट, बजरंगबली पहाड़ी मंदिर, डंगरा तथा भौराहा पहाड़ सहित अन्य कई स्थानों पर पिकनिक मनाने पहुंचे. इस दौरान पिकनिक स्थलों पर मेले जैसा दृश्य देखा गया और लोग थिरकते नजर आये. बुधवार को मझिआंव का सप्ताहिक बाजार नववर्ष के कारण फीका रहा. इस साप्ताहिक बाजार में गढ़वा, बरडीहा एवं कांडी प्रखंड के दुकानदारों एवं खरीदारों की भारी भीड़ होती है. लेकिन साल का पहले दिन होने के कारण लोग बाजार नहीं पहुंचे. इधर कोहरा एवं बादल के बाद सुबह से ही मुर्गा, मटन एवं मछली की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. बुधवार नॉनवेज के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गयी. मटन 700 रु किलो, ब्रॉयलर मुर्गा 150 रू किलो, देसी मुर्गा 500 रु किलो, पटनहिया मुर्गा 300 रु किलो, रेहू एवं कतला मछली 300 रु किलो, कोमलकार मछली 280 रु किलो व बांगुर मछली 150 रु प्रति किलो बिका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version