सुलेशन के नशे की गिरफ्त में भवनाथपुर के बच्चे

सुलेशन के नशे की गिरफ्त में भवनाथपुर के बच्चे

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:37 PM
an image

भवनाथपुर. शहरों में प्रचलित सुलेशन का नशा अब देहाती क्षेत्र के बच्चों व किशोरों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है. बड़ी तेजी से बच्चे इसके आदि होते जा रहे हैं. भवनाथपुर थाना क्षेत्र के टाउनशिप के आवासीय परिसर, अरसली उत्तरी पंचायत व भवनाथपुर बजार में बच्चे व किशोरों के बीच किसी चीज को चिपकाने के लिए बिकने वाले सनफिक्स व बॉन्फिक्स जैसे रसायन के नशा में भारी इजाफा हो रहा है. विशेष कर टाउनशिप के आंबेडकर पार्क, सेल मैदान व हेलिपैड मैदान सहित अन्य सुनसान इलाके में दर्जनों बच्चे काले पॉलीथिन में सुलेशन को उड़ेलकर इसे सूंघते-चाटते हैं. इससे उन्हें नशा होता है. बताया गया कि भवनाथपुर टाउनशिप व अरसली सहित कई जगहों पर बच्चे इसका सेवन करते नजर आते हैं. अरसली उत्तरी पंचायत में तो नाबालिग लड़का इस नशे का शिकार हुआ और अंतत: उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. सुलेशन का नशा करनेवाले ज्यादातर बच्चे स्कूली छात्र होते हैं. नशे के रूप में उपरोक्त रसायनों की बिक्री में काफी वृद्धि देखी जा रही है. छोटे पान दुकानों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी-बड़ी दुकानों व किताब दुकानों में भी सनफिक्स उपलब्ध होती है. लीवर और फेफड़े पर होता है बुरा असर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर के चिकित्सक डॉ नीतीश कुमार भारती ने बताया कि सुलेशन के प्रयोग से फेफड़ा व लीवर संबंधी बीमारी भी हो सकती है. इससे भूख मरती है. लगातार प्रयोग से चिड़चिड़ापन और दिमागी संतुलन बिगड़ने लगता है. इसकी लत बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है. बचपन बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को चेतना होगा. गश्ती के दौरान ध्यान रखा जायेगा : थाना प्रभारी इस संबंध में थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने बताया कि सूचना हमें भी मिलती है. संध्या गश्ती में नाबालिग बच्चों के प्रति विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने दुकानदारों से बच्चों को सुलेशन न बेचने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version