इंडिया एलायंस की पलामू लोकसभा प्रत्याशी ममता भुइयां के लिए गढ़वा विधान सभा क्षेत्र के गोवावल इलाके में सहयोगी दलों ने प्रचार अभियान चलाया. इस दौरान पतरिया, करूआखुर्द, डुमरिया एवं मसूरिया गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, माले एवं वीआइपी पार्टी के नेता शामिल थे. सभी नेताओं ने प्रचार के दौरान बताया कि भाजपा प्रत्याशी वीडी राम ने पिछले 10 साल में क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों के लिए कोई काम नहीं किया है. साथ ही केंद्र की भाजपा गठबंधन की सरकार भी सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती रही है. वह विकास के मुद्दों से जनता को ध्यान भटकाने में लगी रही है. इसलिए इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए राजद की ममता भुइयां को प्रत्याशी बनाया गया है. उन्होंने लोगों से ममता भुइयां को जिताने के लिए वोट देने की अपील की. कहा कि पूरे पलामू लोकसभा क्षेत्र की जनता ने ममता भुइयां को जिताने का मन बना लिया है. उपस्थित लोग : प्रचार अभियान में झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अजय उपाध्याय, श्याम नारायण उपाध्याय, छकौड़ी तिवारी, प्रमोद तिवारी, आलमगीर खान, मुकेश तिवारी, परीखा राम, चंदेश्वर तिवारी, अमित उपाध्याय, ऋषि तिवारी, सत्येंद्र तिवारी व आलम खान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है