बीएसकेडी व साउथ प्वाइंट स्कूल की टीम क्वार्टर फाइनल में

बीएसकेडी व साउथ प्वाइंट स्कूल की टीम क्वार्टर फाइनल में

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:54 PM
an image

गढ़वा. जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में हो रही 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 10वें दिन के मैच में रोमांचक मुकाबले में बीएसकेडी ने ब्राइट फ्यूचर स्कूल को दो रनों से तथा साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने सूरत पांडेय पब्लिक स्कूल को 8 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पहले मैच में टॉस जीतकर बीएसकेडी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए शाईदुल के 38 और प्रतीक के 30 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवर में 98 रनों का स्कोर खड़ा किया. स्कूल ब्राइट फ्यूचर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुबारक ने तीन और अमित ने एक विकेट प्राप्त किया. 98 रनों के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी ब्राइट फ्यूचर स्कूल की टीम 96 रन ही बना पायी. इस रोमांचक मुकाबले में अंतिम 6 गेंद पर ब्राइट फ्यूचर को 12 रनों की आवश्यकता थी. लेकिन उसके बल्लेबाज अंतिम ओवर में 10 रन ही बना सके. बीएसकेडी की ओर से आमिर ने तीन और सादाब ने दो विकेट लिये. दूसरे मैच में सूरत पांडे पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आसिफ के 28 रनओँ के सहयोग से 69 रन बनायी. साउथ प्वाइंट की ओर से फैज ने छह विकेट झटके. जबाबी पारी खेलने उतरी साउथ प्वाइंट की टीम ने दो विकेट खोकर अरशद के 22 और सारिक के 19 रनों की बदौलत आठ विकेट शेष रहते ही जीत दर्ज करा लिया. मैन ऑफ द मैच सईदुल को : मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीएसकेडी के सईदुल को और साउथ प्वाइंट के फैज को दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका अभिषेक द्विवेदी, धीरज दुबे, मनीष उपाध्याय ने और स्कोरर की भूमिका नमन ने तथा कमेंट्रेटर की भूमिका मनोज तिवारी और प्रिंस खान ने निभायी. उपस्थित लोग : मौके पर सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, रोहन तिवारी, मनीष उपाध्याय, आकाश कुमार, शहजाद खान, धीरज, रोहित प्रजापति व नितेश मौदूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version