एसपी दीपक कुमार पांडे ने बताया है कि पचपड़वा गांव में तैयब अंसारी की हत्या वाहन से साइड लेने के क्रम में हुए विवाद के कारण हुई है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार विवाद तैयब से नहीं बल्कि उसके दोस्तों के साथ हुई थी. लेकिन अपराधियों ने गोली चला दी, जो तैयब के सिर में जा लगी. उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा की अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार घटना से दो दिन पूर्व उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था. इसके बाद तैयब घर का कुछ सामान लेने तथा बेटे के जन्म पर दोस्तों को पार्टी देने पचपड़वा गया था. इस बीच उसके साथ गये एक दोस्त के साथ पचपड़वा गांव में वाहन से साइड लेने के क्रम में अपराधियों का विवाद हो गया.
मेडिकल टीम गठित कर कराया गया पोस्टमार्टम
तैयब अंसारी के शव का देर रात पोस्टमॉर्टम कराया गया. सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार के निर्देश पर तीन सदस्य मेडिकल टीम गठित की गयी. मेडिकल टीम में डॉ टी पीयूष, डॉ अमित कुमार एवं डॉ कौशल किशोर शामिल थे. पोस्टमार्टम के बाद भी परिजन शव को घर नहीं ले गये. समझाने-बुझाने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को परिजन शव को घर ले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है