नाराज परिजनों ने अस्पताल में की तोड़-फोड़

नाराज परिजनों ने अस्पताल में की तोड़-फोड़

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:23 PM
an image

गढ़वा. सदर अस्पताल में शुक्रवार की रात एक गर्भवती महिला के परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया. मरीज सदर थाना क्षेत्र के साईं मुहल्ला निवासी सोनाहुल शाह की पत्नी तैसिया परवीन थी. आक्रोशित परिजनों ने प्रसव कक्ष के पास का दरवाजा व चिकित्सक कक्ष के पास लगी शीशा तोड़ दिया. उनका कहना था कि उनके मरीज को पीड़ा हो रही थी. लेकिन कोई भी चिकित्सक वहां उसकी सुध लेने नहीं पहुंचा. मरीज दोपहर से लेकर देर रात तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. उसके बाद कहने पर ड्यूटी पर उपस्थित नर्स ने चिकित्सक से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन चिकित्सक ने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद उन लोगों ने सिविल सर्जन को इसकी जानकारी दी. उन्होंने डॉ अमित कुमार को इलाज करने का निर्देश दिया. डॉ अमित ने मरीज को देखा. वह परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. इसी क्रम में आक्रोशित परिजनों ने वहां तोड़-फोड़ किया और मरीज को लेकर निजी अस्पताल चले गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, उपाधीक्षक हेरनचंद्र महतो, डीपीएम नीरज कुमार व हॉस्पिटल मैनेजर सुनील मनी ने वहां पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version