सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पर होगी कार्रवाई, डीसी ने पत्र भेजा

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पर होगी कार्रवाई, डीसी ने पत्र भेजा

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:11 PM
an image

गढ़वा. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ हरेनचंद्र महतो अक्सर अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं. इस मामले में उपायुक्त शेखर जमुआर ने डॉ महतो के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि उपाधीक्षक डॉ हरेनचंद्र महतो पर ड्यूटी में लापरवाही एवं अनुपस्थित रहने को लेकर पहले भी उनका वेतन रोका जा चुका है. फिर भी वह अपने कर्तव्य के प्रति सजग नहीं रहे हैं. दरअसल डॉ महतो पर नियमों को ताक पर रखकर ड्यूटी से अक्सर गायब रहने के आरोप हैं. इसके बावजूद उनकी उपस्थिति दर्ज होती रहती है. गढ़वा से बाहर रहने पर भी उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज हो जाती है. जबकि सदर अस्पताल में आने पर वह चिकित्सा पदाधिकारियों की उपस्थिति पंजी में भी अपनी हाजिरी बना देते हैं. बेटे की शादी में थे, पर हाजिरी बन गयी : डॉ महतो द्वारा 28 एवं 29 नवंबर 2024 को अपने पुत्र के रांची में संपन्न दो दिवसीय वैवाहिक कार्यक्रम में रहने के बावजूद गढ़वा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति पंजी में दोनों दिन की हाजिरी बना देने का मामला सुर्खियों में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version