कोडरमा : 25 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

मोटरसाइकिल वाहन पर झोला से 750 एमएल का 25 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद कर मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2024 6:02 AM
an image

सतगावां: कोडरमा जिला थाना क्षेत्र के नासरगंज स्थित चेकपोस्ट के समीप मंगलवार की दोपहर वाहन चेकिंग के क्रम में सतगावां पुलिस ने मोटरसाइकिल वाहन पर अवैध रूप से लदे 25 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है़ बताया जाता है कि पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में बासोडीह से नवादा की ओर तेज रफ्तार में जा रही पुलिस को मोटरसाइकिल वाहन पर नजर पङते ही संदेह उत्पन्न हुआ, और रोकने का इशारा किया.

मोटरसाइकिल वाहन की जब जांच की गयी, तो मोटरसाइकिल वाहन पर झोला से 750 एमएल का 25 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद कर मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान बिहार राज्य के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के गौरविघा गांव निवासी बबलू कुमार पिता उमेश चौधरी के रूप में की गयी है़ अवैध अंग्रेजी शराब नवादा पहुंचाया जाना था़ वाहन जांच अभियान में सतगावां थाना से प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी दिवाकर कुमार अपने दलबल के साथ मौजूद थे.

Also Read: कोडरमा: बागीटांड स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, डीसी करेंगी झंडोतोलन

Exit mobile version