एक बेहतर पिकनिक स्पॉट है श्रीनगर के पास सोन नदी का तट

एक बेहतर पिकनिक स्पॉट है श्रीनगर के पास सोन नदी का तट

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:15 PM
an image

हरिहरपुर. गढ़वा जिले में झारखंड की उत्तरी सीमा पर श्रीनगर गांव के पास स्थित सोन नदी व इसका तट पिकनिक मनानेवालों के लिए एक बेहतर स्थान है. नव वर्ष पर पड़ोसी राज्य बिहार से भी पिकनिक मनाने और नौका विहार का आनंद लेने काफी संख्या में लोग आते हैं. खासकर एक जनवरी को यहां पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ रहती है. वहीं मकर संक्रांति के दिन भी यहां भीड़ रहती है. जो लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं, वे सोन नदी में स्नान करने के साथ-साथ श्रीनगर पहाड़ी मंदिर पर बने पंचमुखी बजरंगबली मंदिर का दर्शन व पूजन करते हैं. पहाड़ी मंदिर पर चढ़कर ऊपर से दोनों राज्यों के मनोरम दृश्य का नजारा लिया जा सकता है. सोन यहां चार धाराओं में बंट जाती है : उल्लेखनीय है कि सोन नदी यहां चार धाराओं में बंट जाती है. यह इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है. बहती जलधाराओं के बीच-बीच में जमा रेत पर बैठना काफी सुखद लगता है. इसी जगह पर नावघाट है, जहां लोग नाव से बिहार और झारखंड आते-जाते हैं. यहीं बन रहा है पुल : इसी स्थान पर श्रीनगर के पास ही सोन नदी पर झारखंड का सबसे लंबा पुल बन रहा है. जो निर्माण के बाद झारखंड और बिहार को जोड़ेगा. पुल के 2025 में बनकर तैयार हो जाने की संभावना है. इसके बाद यहां पिकनिक मनानेवालों की और भीड़ होने की संभावना है. यहां घूमने आनेवाले लोगों का कहना है कि यदि सरकार चाहे, तो इस स्थल को एक बेहतर पर्यटक केंद्र के तौर पर विकसित कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version