16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:19 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandEast SinghbhumEast Singhbhum : मुसाबनी : मवेशी को बचाने में मैजिक पलटी, पांच...

East Singhbhum : मुसाबनी : मवेशी को बचाने में मैजिक पलटी, पांच लोग घायल

- Advertisment -

घाटशिला. मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा ट्रेनिंग सेंटर के पास गुरुवार को मवेशी को बचाने में टाटा मैजिक पलट गयी. जिसमें चालक समेत चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायलों में मुसाबनी निवासी सह टाटा मैजिक के चालक शंभु पातर (40), रांची निवासी सुकुर मनी कश्यप (56), रेखा खलको (40), गुड़िया खलको (30) और वर्षा रानी खलको शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया. मगर परिजन बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स ले गये. चालक शंभु पात्र पातर का अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज जारी है. उसकी स्थिति सामान्य है.

रांची से मुसाबनी शादी समारोह में आयी थीं महिलाएं

चालक शंभु ने बताया कि सभी महिलाएं रांची से मुसाबनी शादी समारोह में आयी हुईं थीं. मुसाबनी से रंकिणी मंदिर जादूगोड़ा सभी को टाटा मैजिक से लेकर जा रहा था. इसी दौरान सुरदा ट्रेनिंग सेंटर के पास मवेशी को बचाने के कारण टाटा मैजिक सवारियों के साथ पलट गयी. डॉ आर एन टुडू ने बताया कि चारों महिलाओं के सिर और अन्य जगहों पर गंभीर चोट लगी है. सूचना पाकर मुसाबनी पुलिस घटनास्थल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

घाटशिला. मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा ट्रेनिंग सेंटर के पास गुरुवार को मवेशी को बचाने में टाटा मैजिक पलट गयी. जिसमें चालक समेत चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायलों में मुसाबनी निवासी सह टाटा मैजिक के चालक शंभु पातर (40), रांची निवासी सुकुर मनी कश्यप (56), रेखा खलको (40), गुड़िया खलको (30) और वर्षा रानी खलको शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया. मगर परिजन बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स ले गये. चालक शंभु पात्र पातर का अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज जारी है. उसकी स्थिति सामान्य है.

रांची से मुसाबनी शादी समारोह में आयी थीं महिलाएं

चालक शंभु ने बताया कि सभी महिलाएं रांची से मुसाबनी शादी समारोह में आयी हुईं थीं. मुसाबनी से रंकिणी मंदिर जादूगोड़ा सभी को टाटा मैजिक से लेकर जा रहा था. इसी दौरान सुरदा ट्रेनिंग सेंटर के पास मवेशी को बचाने के कारण टाटा मैजिक सवारियों के साथ पलट गयी. डॉ आर एन टुडू ने बताया कि चारों महिलाओं के सिर और अन्य जगहों पर गंभीर चोट लगी है. सूचना पाकर मुसाबनी पुलिस घटनास्थल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें