15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:16 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand News: घाटशिला में गरजीं कल्पना सोरेन- यह चुनाव झारखंड को बचाने का, चूके तो 5 साल रोना पड़ेगा

Advertisement

कल्पना सोरेन ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार समाप्त होने से पहले भाजपा को आड़े हाथ लिया. कहा कि यह चुनाव झारखंड को बचाने का है. अभी चूके तो 5 साल रोना पड़ेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Table of Contents

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर लोकसभा सीट के घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी सह झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के पक्ष में चुनावी जनसभा की.

- Advertisement -

झारखंड के अस्तित्व, संविधान और लोकतंत्र बचाने वाला चुनाव

कल्पना सोरेन ने कहा कि यह चुनाव झारखंड के अस्तित्व, संविधान और लोकतंत्र बचाने वाला है. इस बार चूके, तो 5 साल रोना पड़ेगा. श्रीमती सोरेन ने शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि रोजगार व महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है.

2014, 2019 में झूठे वादों पर भाजपा ने वोट लिया : कल्पना सोरेन

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 व 2019 में झूठे वादे कर वोट लिया, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया. युवाओं को 10 साल बाद रोजगार नहीं मिला. ये लोग अमीरों, पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के लिए राजनीति कर रहे हैं. ये झारखंड के हितैषी होते, तो सरना धर्म कोड, पिछड़ों का 27 प्रतिशत आरक्षण को राजभवन में अटका कर नहीं रखते.

23Gha 6 23052024 44
दूर-दूर से कल्पना सोरेन को सुनने के लिए आए थे झारखंड मिुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता. फोटो : प्रभात खबर

हेमंत ने झारखंड का बकाया रॉयल्टी 1.36 करोड़ मांगा, तो जेल भेज दिया

कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड का बकाया रॉयल्टी 1.36 करोड़ रुपये मांगा, तो झूठे आरोप में जेल भेज दिया. यह पैसा मिल जाता, तो झारखंड का विकास होता. हेमंत सोरेन ने कोरोना काल में किसी को भूखे मरने नहीं दिया. मजदूरों को हवाई जहाज से घर पहुंचाया.

मुद्दाविहीन हो गया चुनाव, बाहरी के भ्रम जाल में न फंसें

श्रीमती सोरेन ने कहा कि झारखंड में चुनाव मुद्दा विहीन हो गया है. बाहर के लोग आकर भ्रम पैदा कर रहे हैं. हम लोगों ने 36 लाख पेंशन की स्वीकृति दी. 50 साल की उम्र में पेंशन लागू किया. पीएम आवास नहीं मिला, तो हम लोगों ने अबुआ आवास को स्वीकृति दी. भाजपा ने 11 लाख हरा राशन कार्ड डिलीट कर दिया. हम लोगों ने 20 लाख हरा राशन कार्ड बनवाया.

बंद कारखाना व खदानों पर नहीं बोले माननीय

कल्पना सोरेन ने कहा कि कुछ दिन पहले माननीय के पांव जहां पड़े, वहां कारखाना और खदानें बंद हैं. हजारों मजदूर बेरोजगार बैठे हैं. उन्होंने कुछ नहीं कहा. कंपनियों को खोलने की बात नहीं हुई. रोजगार देने की बात नहीं की. कल्पना सोरेन ने कहा कि तीन-कमान आपका मान, अभिमान और सम्मान है.

23Gha 4 23052024 44
कल्पना सोरेन को सुनने के लिए घाटशिला की जनसभा में उमड़ी भीड़. फोटो : प्रभात खबर

पीएम एचसीएल कंपनी नहीं खुलने की गारंटी दे गये : समीर मोहंती

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि प्रधानमंत्री मऊभंडार आये थे. एचसीएल कंपनी नहीं खुलेगी, इसकी गारंटी दे गये. कुछ नहीं बोले मतलब, कंपनी नहीं खुलेगी. देश को सोचने का समय है. लोकतंत्र, संविधान, किताब-कलम बचाना है, तो मौका दें. भाजपा सरकार ने किताब-कलम पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा रखा है.

गरीब, मजदूर, किसान के बेटा-बेटी कैसे पढ़ेंगे?

उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर, किसान के बेटा-बेटी कैसे पढ़ेंगे? पांच हजार स्कूलों को बंद कर दिया है. हर साल दो करोड़ नौकरी का वादा कर भूल गये. ये रोटी, कपड़ा और मकान की बात नहीं करते. सिर्फ धर्म, महजब, जात-पात, अगड़ाृ-पिछड़ा के नाम पर उन्माद पैदा कर रहे हैं.

बिना एनओसी धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का कर दिया शिलान्यास

समीर मोहंती ने कहा कि मैंने 4 साल के विधायक कार्यकाल में जो काम किया, वह सांसद विद्युत महतो 10 साल में नहीं कर पाये. वन विभाग और वायु सेना से एनओसी लिए बगैर भाजपा ने 2019 में धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया. अब कहते हैं राज्य सरकार रोड़ अटका रही है. भाजपा का एक ही काम है, योजना के नाम पर जमीन लूटो.

23Gha 5 23052024 44
कल्पना सोरेन ने हाथ हिलाकर जनसभा में आए लोगों का किया अभिवादन. फोटो : प्रभात खबर

हेमंत के विकास से घबरा गयी भाजपा : सविता महतो

ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन के विकास कार्य से घबरा कर भाजपा ने झूठे आरोप में जेल भेज दिया. इसका जवाब जनता वोट से देगी. हेमंत सोरेन झारखंडी हित में बेहतर काम कर रहे थे. 50 बच्चों को विदेश पढ़ने भेजा.

भाजपा ने झारखंड को लूटा, समीर की जीत तय : रामदास सोरेन

घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि भाजपा ने झारखंड को सिर्फ लूटा है. समीर मोहंती की जीत तय है. हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजा गया. जेल में एक हेमंत सोरेन हैं, पर झारखंड में लाखों हेमंत सोरेन तैयार हो चुके हैं. सभा को जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार ने संबोधित किया.

कल्पना सोरेन की जनसभा में ये लोग रहे मौजूद

मौके पर देश परगना बैजू मुर्मू, झामुमो नेता गणेश चौधरी, सीपीआइ नेता भुवनेश्वर तिवारी, राजद नेता सुशांत मल्लिक, कांग्रेस नेता काल्टू चक्रवर्ती, सत्यजीत सीट, झामुमो नेता जगदीश भकत, प्रधान सोरेन, वकील हेंब्रम, सुशीला टुडू, कालीपद गोराी, काजल डॉन,तुलसी वाला मुर्मू, रामदास हांसदा, अर्जुन हांसदा, रायसेन, बबलू हैसन, मंटू महतो, हुडिंग सोरेन, विकास, रहमत अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

EXCLUSIVE: सत्ता संभालने के सवाल पर बोलीं कल्पना सोरेन- निर्णय आलाकमान को लेना है, जो जवाबदेही मिली, निभा रही हूं

लोकसभा चुनाव 2024: कल्पना सोरेन ने जमशेदपुर में केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-झारखंड के विकास का पैसा मांगने पर हेमंत को भेजा जेल

कल्पना सोरेन के ‘झारखंड झुकेगा नहीं’ पर बरसीं सीता सोरेन की बेटी, कहा- भ्रष्टाचार करके आप ही झुका रहीं झारखंड को

हेमंत सोरेन को जेल भेजनेवाले को करारा जवाब देना होगा, लिट्टीपाड़ा में गरजीं कल्पना सोरेन

झारखंड के विकास व मान-सम्मान के लिए एकता का परिचय दें : कल्पना

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें