धालभूमगढ़. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शनिवार को प्रखंड के दो स्कूलों डोभा उमवि और जोड़शोल प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सरकार की ओर से राशि भेजी जाने के बावजूद छात्र-छात्राओं को नयी पोशाक, स्वेटर और जूता मौजा की खरीद नहीं होने पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी. कार्रवाई की चेतावनी देते हुए अविलंब बच्चों को स्वेटर और जूता- मौजा की खरीद कराने का निर्देश दिया. कहा कि प्रधानाध्यापकों की लापरवाही से इसका लाभ बच्चों तक नहीं पहुंच पाता है. जोड़शोल प्रावि के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र नाथ महतो से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि 25 दिन पूर्व ही कक्षा केजी से दूसरी तक के बच्चों के स्वेटर की राशि एसएमसी की खाते में आयी है. खरीदारी कर वितरण कर दिया गया है. कक्षा तीन से 5 वीं के 75 बच्चों के खाते में राशि भेज दी गयी है. अभिभावकों ने स्वेटर नहीं खरीदी है. इस पर मंत्री रामदास सोरेन भड़क गये. बच्चों ने कहा कि 25 दिनों में एसएमसी की बैठक नहीं बुलाई गयी. अभिभावकों को खरीदारी के लिए क्यों नहीं कहा गया. उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. मौके पर पायो हेंब्रम, देवला हांसदा, अर्जुन मांडी, विक्रम टुडू, कालीपद गोराई, प्रणव महतो, सलीम शहजादा समेत कार्यकर्ता और अभिभावक उपस्थित थे.
गुड़ाबंदा : 88 लाख रुपये से नतूनडीह नाला पर बनेगा पुल, 10 हजार लोग होंगे लाभान्वित
गुड़ाबांदा प्रखंड के जियान गांव में शनिवार को राज्य के स्कूली शिक्षा व साक्षरता एवं निबंध विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने दौरा किया. मंत्री ने जियान गांव के मुख्य सड़क नतूनडीह टोला के समीप नाला में पुल का भी शिलान्यास किया. पुल पर 88 लाख खर्च होंगे. पुल की ग्रामीणों को बहुत दिनों से मांग थी. ग्रामीणों ने मंत्री का आभार जताया. अब इस पुल का निर्माण होने से 10 हजार लोगों को आवागमन करने में सुविधा होगी. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि 12 महीने किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो और युवा अपने राज्य में ही बेहतर रोजगार प्राप्त करें, इसके लिए काम कर रहे हैं. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गयी है निष्ठापूर्वक निभायेंगे. हर तरह से धरातल पर कार्य करेंगे. पूर्व में नक्सली प्रभावित जियान गांव होने के नाते गांव में हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ कासियाबेड़ा से नतूनडीह तक 7 किमी सड़क निर्माण भी जल्द शुरू होगा.
मंत्री कुड़ियान उमवि के विद्यार्थियों और शिक्षकों से मिले, ली जानकारी
स्कूली शिक्षा मंत्री कुड़ियान उमवि भी पहुंचे और शिक्षकों और छात्र- छात्राओं से मिले. विद्यालय की समस्या से रूबरू हुए और कहा जल्द इस विद्यालय में माध्यमिक तक पढ़ाया जायेगा. इससे पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने मंत्री रामदास सोरेन का स्वागत किया. मौके पर प्रमुख शुभजीत मुंडा, झामुमो नेता कान्हू सामंत, जगदीश भकत, कालीपद गोराई, झामुमो गुड़ाबांदा प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू, उप प्रमुख रतनलाल राऊत, कानाई माहली, भालकी पंचायत अध्यक्ष विमल कर्मकार, डिजेन कुमार, ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है