14.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 05:50 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

लोकतंत्र व संविधान बचाने और तानाशाही खत्म करने के लिए करें वोट : चंपाई सोरेन

Advertisement

झामुमो. घाटशिला विधानसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, घाटशिला विस के 291 और पोटका विस के 56 बूथों के दो हजार से अधिक कार्यकर्ता जुटे

Audio Book

ऑडियो सुनें

झामुमो. घाटशिला विधानसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित- सम्मेलन में घाटशिला विस के 291 बूथ और पोटका विस के 56 बूथों के दो हजार से अधिक कार्यकर्ता जुटे

घाटशिला.

यह चुनाव नहीं, देश को बचाने की जंग है. लोकतंत्र व संविधान बचाने और तानाशाही खत्म करने का चुनाव है. हेमंत सोरेन को बिना आरोप सिद्ध किये जेल भेजने का जवाब जनता वोट से देगी. भाजपा झूठा पार्टी है. बिना काम किये जनता को गुमराह कर रही है. 25 मई को सब काम छोड़कर पहले वोट देना है. झारखंडियों को धोखा देने वालों को मुंह तोड़ जवाब वोट से दें. उक्त बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहीं. वे गुरुवार को घाटशिला टाउन हॉल में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के घाटशिला विधानसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे.

असल मुद्दों को छोड़ जुमलेबाजी करती है भाजपा

कार्यक्रम में घाटशिला विस क्षेत्र के 291 और पोटका विस क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड के 56 बूथों के दो हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दीप जलाकर और भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में भाजपा का खाता नहीं खुलने देंगे. प्रत्येक बूथ में 25 पुरुष और 25 महिला सदस्य ठान लें कि महागठबंधन प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती को भारी बढ़त दिलानी है. समीर को झारखंड की आवाज बनाकर दिल्ली भेजना है. महंगाई, बेरोजगारी, सिंचाई, दवाई, पढ़ाई असल मुद्दे हैं. इसपर भाजपा बात नहीं करती है. इनके पास सिर्फ जुमलेबाजी की गारंटी है.

सूरत और इंदौर से भाजपा ने दिया संकेत

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत फिर इंदौर में निर्विरोध सांसद चुने गये. यह संकेत जनता समझ रही है. ऐसे में लोकतंत्र बचेगा. सूरत और इंदौर की जनता को वोट के अधिकार से वंचित कर दिया गया. इसबार चूक गये, तो फिर पांच साल पछताना पड़ेगा. जब 400 रुपये गैस सिलिंडर था, तो भाजपाई महंगाई पर हंगामा करते थे. आज चुपी साध ली है. अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को जवानी में बेकार घर बैठा रही है.

ताम्र खदानें बंद, मजदूर बेरोजगार पर सांसद चुप

सीएम ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले की तमाम खदानें बंद हैं. हजारों मजदूर बेरोजगार हैं. यहां के सांसद चुप हैं. वे राज्य सरकार के सिर पर ठिकरा फोड़ रहे हैं. कह रहे राज्य सरकार एनओसी नहीं दिया. वन भूमि का एनओसी भारत सरकार देता है. 2019 तक डबल इंजन की सरकार रही, पर खदानें नहीं खुलीं. भाजपा को मजदूरों को जवाब देना चाहिए. भाजपा ने झारखंडियों के साथ घोखा किया. पीएम आवास सूची में आठ लाख लोग थे, उन्हें आवास नहीं दिया. इसके बाद अबुआ आवास योजना लायी गयी.

पीएम को आदिवासियों का वोट मांगने का हक नहीं

चंपाई सोरेन ने कहा कि पीएम को झारखंड के आदिवासियों का वोट मांगने का हक नहीं है. सरना धर्मकोड सदन से पारित कर भेजा, उसपर कुंडली मार बैठ गये. 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति पारित कर भेजा, उसपर भी कुंडली मार बैठ गये. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण राजभवन में पड़ा है. सीएनटी एक्ट में संशोधन का प्रयास किया. भाजपा ने झारखंड में 5000 स्कूलों को बंद कर दिया. हेमंत सोरेन ने मॉडल स्कूल खोलने का काम किया. महागठबंधन सरकार बनी, तो सभी को बराबरी का हक मिलेगा. सिंचाई, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य पर काम होगा.

शिक्षा पर जीएसटी, गरीब व किसान के बच्चा कैसे पढ़ेंगे : समीर मोहंती

महागठबंधन के प्रत्याशी सह बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है. जिस देश में शिक्षा पर 18 प्रतिशत जीएसटी हो, वहां गरीब, मजदूर व किसानों का बच्चा कैसे पढ़ेगा. यह अमीरों की पार्टी है. गरीब अनपढ़ रहें, यहीं चाहती है. गरीब बच्चों के हाथ से कलम-किताब छिनना चाहती है. महंगाई आसमान छू रही है. दूध, दही, आटा, चावल, तेल, नून, यहां तक कफन पर जीएसटी लगा है. भाजपा ने कहा 20 करोड़ रोजगार देंगे. मात्र 10 लाख को दिया. ये लोग राम मंदिर की बात कहते हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर बात नहीं करते. 17 साल भाजपा झारखंड की सत्ता में रही. जो 17 साल में नहीं हुआ, वह ढाई साल में हेमंत के शासन में हुआ. मैं 13 बार जनता के लिए जेल गया. अब पार्टी ने सांसद चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. कार्यकर्ता बूथ जंग की तरह जीतेंगे और लोकसभा चुनाव फतह करेंगे.

हेमंत को बिना दोष जेल भेजने का जवाब जनता वोट से देगी : रामदास सोरेन

घाटशिला के विधायक व सम्मेलन के संचालक रामदास सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन को बिना दोष जेल भेजने का जवाब झारखंड की जनता वोट से देगी. झारखंड में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. यह जल,जंगल व जमीन की लुटेरी पार्टी है. शाम, दाम, दंड, भेद अपना कर क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहती है. जो झारखंड में किया, वही दिल्ली में किया. भाजपा को जनता झारखंड से खदेड़ेगी. हर बूथ जीतेंगे. महागठबंधन प्रत्याशी समीर महंती की जीत तय है. हम सभी विधायक मिलकर काम करेंगे.

भाजपा ने जल, जंगल और जमीन लूटा : संजीव सरदार

पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि भाजपा ने झारखंड बनने से अबतक जल, जंगल व जमीन को लूटने का काम किया है. सबका साथ-सबका विकास की बात कह बांटों और राज करो के सिद्धांत पर काम कर रही है. अपना बूथ जीते, तो लोकसभा में जीत पक्की है. सम्मेलन को झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन ने भी संबोधित किया. भाजपा प्रत्याशी को करारी हार दिलाकर समीर मोहंती को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

बेईमानों के साथ लड़ाई वाला चुनाव : हिदायतुल्ला खान

झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने कहा कि यह बेईमानों के साथ लड़ने वाला चुनाव है. एक वैक्सीन कंपनी ने लंदन की अदालत में कबूला कि वैक्सीन से हार्ट अटैक हो सकता है. उस कंपनी की वैक्सीन को भारत सरकार ने चलाया और करोड़ों का चंदा लिया. इलेक्ट्रोल बांड पर सुप्रीम कोर्ट से सब साफ हो चुका है. जिस कंपनी में इडी ने छापामारी की, उस कंपनी ने भाजपा को चंदा दिया. जनता देख रही है. बिना कोई सबूत के हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया. आदिवासी मुख्यमंत्री उनके आंख में चुभ रहा था.

विभिन्न पार्टियों के दर्जनों समर्थक झामुमो में शामिल

सम्मेलन में विभिन्न पार्टियों के दर्जनों समर्थक झामुमो में शामिल हुए, जिनका सीएम चंपाई सोरेन, समीर मोहंती, रामदास सोरेन, संजीव सरदार आदि ने पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया. इनमें भाजपा के शिवम शर्मा के नेतृत्व में 30 समर्थक, आजसू के कंचन तिवारी के नेतृत्व में एक दर्जन समर्थक, जेबीकेएसएस के लिटा मुर्मू के नेतृत्व में 60 समर्थक, जयपाल सिंह सोरेन के नेतृत्व में 25 समर्थक. भाजपा के अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों समर्थक झामुमो में शामिल हुए.

मौके पर

घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, मुसाबनी के प्रधान सोरेन, धालभूमगढ़ के अर्जुन हांसदा, गुड़ाबांदा के सुराई टुडू, डुमरिया को मिर्जा सोरेन, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, कान्हू सामंत, विक्टर सोरेन, रामदास हांसदा, दुर्गा मुर्मू, काजल डॉन, रहमत अंसारी, अंपा हेंब्रम, रतन महतो, विमल मार्डी, पानकुमारी मार्डी समेत अन्य. सम्मेलन में घाटशिला, धालभूमगढ़, मुसाबनी, गुड़ाबांदा, डुमरिया प्रखंड के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें