East Singhbhum : शांति और प्रेम का संदेश देता है क्रिसमस : रामदास

मुसाबनी के ग्रेस यूनियन चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:17 AM

मुसाबनी. क्रिसमस का त्योहार आपस में प्रेम, भाईचारा और शांति का संदेश देता है. उक्त बातें मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने ग्रेस यूनियन चर्च मुसाबनी में क्रिसमस गैदरिंग में कही. उन्होंने कहा कि क्रिसमस गैदरिंग समारोह एकता का संदेश देता है. सभी लोग आपस में मिलजुल कर भाईचारा और शांति के साथ रहें. क्रिसमस गैदरिंग में स्वागत भाषण और मुख्य अतिथि का परिचय अनूप ओडिया ने कराया. मुख्य अतिथि रामदास सोरेन ने समारोह में फादर, पास्टर और रेवरेंट के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. वेथल चर्च की नीलिमा मिंज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. जीइएल चर्च के रेवरेंट जिदान डाग ने प्रार्थना की. ग्रेस यूनियन चर्च, अल्फा चर्च की ओर से गीत प्रस्तुत किया गया. ग्रेस यूनियन चर्च के पास्टर किरण कुमार ने क्रिसमस संदेश दिया. क्रिश्चियन एसोसिएशन की ओर से गीत अल्फा चर्च के रेवरेंट चार्ल्स सोरेन ने प्रार्थना की. समारोह में जीइएल चर्च, संत बारबरा चर्च, सीएनआई चर्च, बैथल चर्च, एपोस्टोलिक चर्च, ग्रेस यूनियन चर्च की ओर से गीत और नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. एपोस्टोलिक चर्च की स्नेहा ने क्लोजिंग प्रेयर प्रस्तुत किया. गैदरिंग समारोह में काफी संख्या में मसीही समुदाय ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version