लालू के भतीजे नागेंद्र राय से पुलिस ने की पूछताछ
पीरबहोर थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री के करीबी आकाश गौरव से लालू के भतीजे नागेंद्र राय द्वारा तीन करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरु की.
पटना. पीरबहोर थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री के करीबी आकाश गौरव से लालू के भतीजे नागेंद्र राय द्वारा तीन करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरु की. थाने के एसएचओ अब्दुल हलीम ने बताया कि फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. रंगदारी मांगने का कॉल रिकॉर्डिंग व अन्य साक्ष्य को पुलिस जुटाने में लगी है. थाने के एसएचओ ने शुरुआती जांच में यह पाया कि यह मामला पारिवारिक है. दोनों के बीच में पारिवारिक संबंध हैं. हालांकि धमकी मिलने के समय आकाश सिलीगुड़ी में थे. जानकारी के लिए बता दें कि मामला गुरुवार के रात का है. जब रुपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड में रहने वाले नागेंद्र राय ने पूर्व मंत्री के करीबी व पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिहारी साव लेन में रहने वाले आकाश को फोन कर गाली-गलौज की और तीन करोड़ की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है