घाटशिला. सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर बहरागोड़ा व घाटशिला में दो जगह हाइवे पर अंडर पास निर्माण की मांग की. उन्होंने कहा बहरागोड़ा के कालियाडिगा चौक झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा का मिलन स्थल है. यहां से फॉरेस्ट गेस्ट हाउस से माटिहाना चौक तक दोनों सर्विस रोड की लंबाई 4-4 किमी है. सर्विस रोड का कालीकरण किया गया है. पर यहां की मिट्टी भुरभुरी होने के कारण सड़क लगातार टूट रही है. यह सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनी है. सुरक्षा के लिए इस सड़क के दोनों छोर पर 4-4 किमी तक पीसीसी (कंकीट) पथ का निर्माण जरूरी है.
सड़क पार करते समय जल्दबाजी में जानें जा रहीं
वहीं, बहरागोड़ा के पीडबल्यूडी चौक कॉसिंग (ओम होटल) के पास अंडरपास का निर्माण हो. अंडरपास नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. सड़क पार करते समय जल्दबाजी में जानें जा रही हैं. इसके साथ घाटशिला के फूलडुंगरी में अंडरपास का निर्माण भी जरूरी है. अधिक ट्रैफिक के कारण यहां प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है. सांसद ने कहा कि पहले आपके द्वारा आश्वासन मिला था, पर उचित कार्रवाई नहीं हो पायी. निर्माण कार्य हेतु निविदा भी निकली, पर अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ. इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य को शीघ्रता से प्रारंभ किया जाये. केंद्रीय मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में शीघ्र पहल करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है