16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:16 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandEast Singhbhumपूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में बोलेरो उड़ाने वाले चोर गिरोह के चार...

पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में बोलेरो उड़ाने वाले चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, बच्चा मिश्रा है सरगना

- Advertisment -

बहरागोड़ा से बोलेरो चोरी कर शहर के युवकों ने ओडिशा में एक दुकान में चोरी को अंजाम दिया. इसके बाद चार युवक कार से देवघर पूजा करने चले गये. वापस लौटने के क्रम में पुलिस ने मंगलवार देर रात कमलपुर में कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें गिरोह का सरगना गोलमुरी विजय नगर निवासी गोविंदा डे और बागुनहातु निवासी बच्चा मिश्रा समेत उसके दो साथी शामिल हैं. गोविंदो डे और बच्चा मिश्रा की निशानदेही पर बहरागोड़ा से चोरी बोलेरो कार पुलिस ने बरामद कर ली है.

पुलिस को चोरी का कई सामान भी मिला है. पुलिस गोविंदो के साथी की तलाश कर रही है. जिस कार से सभी देवघर पूजा करने गये थे व गोविंदा डे की है. गोविंदा डे छह माह पूर्व ही जेल से छूटा है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. 15 जुलाई की रात बहरागोड़ा से बोलेरो कार चोरी हो गयी थी. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को चोरों की तस्वीर मिली थी. पुलिस गोविंदा डे समेत उसके साथियों की तलाश में थी. पुलिस को देवघर से कार से गिरोह के लोगों के लौटने की सूचना मिली मिली थी. इस क्रम में मंगलवार की रात कमलपुर में पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया. छापेमारी में बहरागोड़ा, पटमदा और कमलपुर पुलिस शामिल थी.

बहरागोड़ा से बोलेरो चोरी कर शहर के युवकों ने ओडिशा में एक दुकान में चोरी को अंजाम दिया. इसके बाद चार युवक कार से देवघर पूजा करने चले गये. वापस लौटने के क्रम में पुलिस ने मंगलवार देर रात कमलपुर में कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें गिरोह का सरगना गोलमुरी विजय नगर निवासी गोविंदा डे और बागुनहातु निवासी बच्चा मिश्रा समेत उसके दो साथी शामिल हैं. गोविंदो डे और बच्चा मिश्रा की निशानदेही पर बहरागोड़ा से चोरी बोलेरो कार पुलिस ने बरामद कर ली है.

पुलिस को चोरी का कई सामान भी मिला है. पुलिस गोविंदो के साथी की तलाश कर रही है. जिस कार से सभी देवघर पूजा करने गये थे व गोविंदा डे की है. गोविंदा डे छह माह पूर्व ही जेल से छूटा है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. 15 जुलाई की रात बहरागोड़ा से बोलेरो कार चोरी हो गयी थी. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को चोरों की तस्वीर मिली थी. पुलिस गोविंदा डे समेत उसके साथियों की तलाश में थी. पुलिस को देवघर से कार से गिरोह के लोगों के लौटने की सूचना मिली मिली थी. इस क्रम में मंगलवार की रात कमलपुर में पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया. छापेमारी में बहरागोड़ा, पटमदा और कमलपुर पुलिस शामिल थी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें