16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:56 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandEast Singhbhumग्रामसभा के अधिकार को लेकर गांवों में चलेगा अभियान

ग्रामसभा के अधिकार को लेकर गांवों में चलेगा अभियान

- Advertisment -

– 8जी 13- ग्राम सभा में बोलते बहादुर सोरेन

घाटशिला.

ग्राम सभा के अधिकार को लेकर सोमवार को बड़ाजुड़ी के नूतनडीह माझी आखड़ा में मांझी परगना महाल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मांझी बाबा गणेश सोरेन ने की. बैठक में महाल के प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन व सुधीर सोरेन भी शामिल हुए. ग्राम सभा के अधिकार व सर्वांगीण विकास के लिए गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. परंपरागत स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही गयी. कहा गया कि संविधान में पेसा एक्ट को मान्यता मिली है. इसके तहत ग्रामसभा सर्वोपरि है. बहादुर सोरेन ने कहा कि इसी प्रकार प्रत्येक गांव में ग्रामसभा कर सामाजिक व आर्थिक विकास के साथ ग्रामसभा को मजबूत करने का अभियान चलाया जायेगा. बैठक में रायसेन सोरेन, गुनाराम सोरेन, मंगल मार्डी, विराम हांसदा, गोविंद मार्डी, काली चरण हांसदा, बाबूलाल मार्डी, बुधेश्वर टुडू, दलपति हांसदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

– 8जी 13- ग्राम सभा में बोलते बहादुर सोरेन

घाटशिला.

ग्राम सभा के अधिकार को लेकर सोमवार को बड़ाजुड़ी के नूतनडीह माझी आखड़ा में मांझी परगना महाल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मांझी बाबा गणेश सोरेन ने की. बैठक में महाल के प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन व सुधीर सोरेन भी शामिल हुए. ग्राम सभा के अधिकार व सर्वांगीण विकास के लिए गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. परंपरागत स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही गयी. कहा गया कि संविधान में पेसा एक्ट को मान्यता मिली है. इसके तहत ग्रामसभा सर्वोपरि है. बहादुर सोरेन ने कहा कि इसी प्रकार प्रत्येक गांव में ग्रामसभा कर सामाजिक व आर्थिक विकास के साथ ग्रामसभा को मजबूत करने का अभियान चलाया जायेगा. बैठक में रायसेन सोरेन, गुनाराम सोरेन, मंगल मार्डी, विराम हांसदा, गोविंद मार्डी, काली चरण हांसदा, बाबूलाल मार्डी, बुधेश्वर टुडू, दलपति हांसदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें