जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मुसाबनी प्रखंड के कुईलीसुता निवासी बिरजू मुर्मू के 7 माह के बच्चे को जमशेदपुर सरजामदा निवासी राजेश मार्डी ने गोद लिया है. मंगलवार को जमशेदपुर सदर अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती आर्यन मुर्मू को देखने राजेश मार्डी स्वयं अस्पताल पहुंचे थे. आर्यन मुर्मू को हर महीने रक्त की जरूरत होती है. इनका ब्लड ग्रुप बी निगेटिव हैं. फिलहाल सदर अस्पताल के शिशु चिकित्सक डॉ भोगान हेंब्रम ने रक्त चढ़ाने की सलाह दी है और बच्चे की अभी जांच चल रही है. संभावना जताई जा रही है कि बच्चा सिकल सेल या थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी की शिकायत है. जिसकी वजह से बच्चे के शरीर में ब्लड नहीं बन पा रहा है.
राजेश ने बच्चे की रक्त की कमी को दूर करने का उठाया है बीड़ा
आर्यन मुर्मू के पिता बिरजू मुर्मू एक गरीब परिवार से हैं. वे स्वयं रक्तदान करने में सक्षम नहीं है. ऐसी स्थिति में हर महीने रक्त चढ़ाना उनसे संभव नहीं. जब जमशेदपुर सरजामदा निवासी राजेश मार्डी को इस बात की जानकारी हुई तो वे सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने आर्यन मुर्मू को गोद लेने का निर्णय लिया. राजेश मार्डी का कहना है बच्चे को रक्त की जरूरत होगी, तब-तब वे उस बच्चे को रक्त उपलब्ध कराते रहेंगे.
चार थैलेसीमिया बच्चे को ले चुके हैं गोद
राजेश मार्डी इससे पहले भी तीन वर्ष पूर्व चार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चियों को गोद ले चुके हैं. वे उन्हें पिछले तीन सालों से लगातार रक्त उपलब्ध करवा रहे हैं. जिनमें डुमरिया और पोटका प्रखंड से एक-एक और दो बच्चे घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के गांव से हैं. राजेश मार्डी को इस साहसिक और नेक कदम से जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी सहित वीवीडीए झारखंड और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सभी सदस्यों ने बधाई दी है.
Advertisement
आदिवासी युवा राजेश मार्डी ने मुसाबनी के सिकल सेल पीड़ित बच्चे को लिया गोद
Advertisement
पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मुसाबनी प्रखंड के कुईलीसुता निवासी बिरजू मुर्मू के 7 माह के बच्चे को जमशेदपुर सरजामदा निवासी राजेश मार्डी ने गोद लिया है.
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition