रानीश्वर. बांसकुली गांव के गौर मंदिर प्रांगण में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन आज शनिवार दोपहर बाद संपन्न हो गया. कीर्तनिया पल्लवी पाल व उनके संप्रदाय द्वारा कुंज वर्णन पाला कीर्तन के साथ संपन्न हो गया. उसके उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया. 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन के दौरान श्रीरामपुर, हुगली के कीर्तनिया गौर गोपाल ब्रह्मचारी, उत्तर 24 परगना के राधा पद दत्त व उनके संप्रदाय द्वारा पाला कीर्तन प्रस्तुत किया गया. ग्रामीण अशोक गोराई ने बताया कि बांसकुली पंचायत 222 वर्षों से अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. समापन के पहले कीर्तन सुनने काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है