28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड आने के बाद पहली बार राज्य के किसी गांव में पहुंचे राज्यपाल, कहा- 5 साल में सभी पंचायतों तक पहुंचेंगे

Advertisement

झारखंड आने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहली बार दुमका के एक गांव घासीपुर पहुंचे. यहां बच्चे, महिलाएं समेत अन्य लोगों से मिलते हुए उनकी हौसला अफजाई की, वहीं कहा कि जो राजभवन तक नहीं पहुंच पाते, उन तक उनकी पहुंच होगी. उन्होंने घासीपुर गांव में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति भी बांटी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका के सदर प्रखंड स्थित आदर्श ग्राम घासीपुर के मोहली टोला पहुंचे. राज्य के किसी गांव में राज्यपाल का यह पहला दौरा था. यहां पहुंचते ही राज्यपाल काफी प्रभावित हुए. उन्होंने यहां के मोहली समुदाय के बांस की कारीगरी देखी और जिला प्रशासन द्वारा किये गये प्रयास को खूस सराहा. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया. केंद्र में बच्चों की संख्या की जानकारी लेते हुए बच्चों के पोषण के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने आंगनबाड़ी परिसर में बनायी गयी पोषण वाटिका में पौधरोपण भी किया.

- Advertisement -

पांच साल में राज्य की सभी पंचायतों में जाएंगे

राज्यपाल श्री राधाकृष्णन ने कहा कि झारखंड में 4354 पंचायत हैं. अगले पांच साल के कार्यकाल में वे इन सभी पंचायतों में जाएंगे. कहा कि उन्हें राज्यपाल इसलिए नहीं बनाया गया कि वे रांची में रहें और झारखंड में राज करें, बल्कि उन्हें राज्यपाल इसलिए बनाया गया है कि राज्य की जनता की सेवा करें.

राज्यपाल ने गिनाये चार एजेंडे

उन्होंने कहा कि वे मुख्य रूप से चार एजेंडे को प्राथमिकता देंगे. उनका पहला एजेंडा प्रारंभिक शिक्षा को प्रोत्साहि त करना और ड्राप आउट को खत्म कराना है. कहा कि शिक्षा से ही आत्मविश्वास बढ़ेगा और मानसिक बदलाव आयेगा. दूसरा एजेंडा होगा- कल्याण, तीसरा आवास और चौंथा सिंचाई. जिनकी जरूरत इस इलाके को है.

Also Read: नितिन गडकरी पलामू को देंगे 4,287 करोड़ की सौगात, इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, जानें डिटेल

हस्तकला में बहुत निपुण हैं यहां के लोग

राज्यपाल ने गांव में मोहली समाज की महिलाओं के साथ बैठकर बांस की बुनायी करने का भी प्रयास किया. कहा कि यहां के लोग हस्तकला में बहुत निपुण हैं. इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है. यहां के सभी लोग मिलनसार हैं. मौेके पर उन्होंने यहां के लोगों का संताली से अभिवादन किया और वादा किया कि वे इस गांव में साल के अंत तक जरूर आयेंगे.

बच्चों और महिलाओं का बढ़ाया उत्साह

इधर, राज्यपाल ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, घासीपुर में अध्ययनरत बच्चों से मिले. उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए विद्यालय में प्राप्त सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बच्चों से नाम पूछकर उनका उत्साहवर्द्धन किया तथा स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाये जा रहे विषयों के बारे में पूछा. उन्होंने डीसी रविशंकर शुक्ला से विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या व उपस्थिति के साथ मध्याह्न भोजन योजना के संदर्भ में जानकारी ली. उपस्थित स्थानीय युवाओं से उनकी पढ़ाई की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया. महिलाओं से भेंट कर उनकी आजीविका के संदर्भ में जानकारी लेते हुए उन्होंने उनके द्वारा बांस से सामग्री बनाने की प्रतिभा की सराहना की तथा इनकी आय में वृद्धि के लिए डीसी को पहल करने के लिए कहा.

लोक-कलाकारों का किया उत्साहवर्द्धन

वहीं, गांव में ही आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने ग्रामीणों के मध्य चिकित्सीय अनुदान, प्रधानमंत्री आवास योजना, सिंचाई कूप निर्माण योजना, मनरेगा योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना अंतर्गत लाभुकों को योजना से लाभान्वित किया. गांव की मुखिया ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीज के मध्य पोषण आहार किट वितरित किया. राज्यपाल ने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें भरोसा है कि यह क्षेत्र आपसी संबंध, सद्भाव एवं सूझ-बूझ से विकसित क्षेत्र बनेगा. उन्होंने कहा कि राजभवन तक जो नहीं पहुंच पाते हैं, उन तक उनकी पहुंच होगी. उन्होंने लोक-कलाकारों का भी उत्साहवर्द्धन किया. इस अवसर पर डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा, डीडीसी अभिजीत सिन्हा, प्रशिक्षु आईएएस सन्नी राज समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.

Also Read: Sarhul Festival: झारखंड में कब मनाया जायेगा आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व सरहुल, कौन लोग मनाते हैं यह त्योहार

राज्यपाल ने बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

इधर, हिंदू नववर्ष के प्रथम दिवस चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि दिन बुधवार को फौजदारी बाबा बासुकीनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कड़ी सुरक्षा के बीच विधिवत पूजा-अर्चना की. राज्यपाल को पूजा-अर्चना कराने के लिए पंडित सारंग बाबा, पलटू बाबा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, कुंदन पत्रलेख, सुधाकर झा सहित ग्यारह सदस्यीय पंडा-पुरोहितों के दल द्वारा षोड्शोपचार विधि से पूजन व रुद्राभिषेक कराया गया. इस अवसर पर पंडा पुरोहितों के दल ने राज्यपाल से विधिवत संकल्प कराकर बाबा बासुकीनाथ की षोडशोपचार पूजा-अर्चना संपन्न करवायी. इसके उपरांत माता पार्वती, माता काली, शत्रु संहारिणी बगलामुखी माता की पूजा की. पूजा-अर्चना के समापन पर राज्यपाल ने मंदिर परिसर में आरती की. इसके पूर्व वन विभाग विश्रामागार में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

डीसी ने राज्यपाल को भोलेनाथ का प्रतीक चिह्न किया भेंट

बासुकीनाथ मंदिर प्रांगण में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने भेंटस्वरूप भोलेनाथ का प्रतीक चिह्न एवं फौजदारी बाबा का प्रसाद प्रदान किया. मंदिर के पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, कुंदन पत्रलेख, सारंग झा, कुणाल झा, सुमन झा आदि पुरोहितों ने भी उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अम्बर लकड़ा, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, मंदिर प्रभारी आशीष कुमार, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, सीओ राजकुमार प्रसाद, डीएसपी शिवेंद्र, जरमुंडी पुलिस निरीक्षक दयानंद साह, बासुकीनाथ मंदिर के पंडा तेजनारायण पत्रलेख, कुणाल झा, दामोदर पंडा, सुभाष राव आदि मौजूद थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें