छत्तीसगढ़ विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं का बढ़ाया जोश

हंसडीहा पंचायत के संयोजक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पहुंचकर उन्होंने चुनाव में जीत का मंत्र बताया

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:09 PM

हंसडीहा. गोड्डा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में चुनावी प्रचार प्रसार के लिए बुधवार को छत्तीसगढ़ के राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू हंसडीहा पहुंचे. हंसडीहा पंचायत के संयोजक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पहुंचकर उन्होंने चुनाव में जीत का मंत्र बताया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को लोगों तक पहुंचने की बातें कही. श्री साहू ने भारी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. मौके पर हंसडीहा मंडल अध्यक्ष भृगुनाथ यादव, मुकेश कुमार, बद्री महतो, भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण सिंह, घनश्याम कापरी, शांति मंडल, मंटु मंडल, विजय कापरी, दिवेश जायसवाल, रविशंकर, संजय कापरी, वरुण जायसवाल, अजय सिंह, दिनेश जायसवाल, संदीप सिन्हा, सूरज सिंह, आशीष कुमार, रामबालक सिंह, अशोक मंडल के अलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version