डीएवी 18 को मेधावी छात्रों को करेगा सम्मानित
सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में 18 मई को मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में 18 मई को मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा व विशिष्ट अतिथि डीएसइ राजेश कुमार पासवान उपस्थित रहेंगे. ज्ञात हो कि इस वर्ष सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में 20 एवं 12वीं में सात विद्यार्थियों ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. उत्साहवर्द्धन के लिए विद्यालय परिवार इन्हें 18 मई को सम्मानित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है