15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 04:03 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Dhanbad News : बीबीएमकेयू का पांचवां युवा महोत्सव अंतर्नाद 2024 शुरू

Advertisement

सांस्कृतिक झांकी के साथ कार्यक्रम की हुई शुरूआत, बीबीएमकेयू की 14 कॉलेजों की टीम ले रही हिस्सा

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का पांचवां युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद-2024’ शुक्रवार से गुरुनानक कॉलेज में शुरू हो गया. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो राम कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रति कुलपति सह विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, गुरुनानक कॉलेज के शासी निकाय अध्यक्ष आरएस चहल, प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद तथा आयोजन समिति के सचिव डॉ दीपक कुमार ने स्मारिका का विमोचन कर इस महोत्सव का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के मेजबान जीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने स्वागत भाषण में तीन दिवसीय महोत्सव में होने वाले इवेंट्स की जानकारी दी. कुलपति प्रो राम कुमार सिंह कहा : विवि शिक्षकों की प्रोन्नति पर उन्हें निर्णय लेना पड़े, तो वह शिक्षकों का वार्षिक प्रतिवेदन देखे बिना प्रोन्नति नहीं देंगे. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह अपने योगदान देने के समय से अबतक हर वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन (एपीआर) तैयार कर ले. शिक्षक 2008 से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, अब एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर बनने के योग्य हो गए हैं. वार्षिक प्रतिवेदन समय पर जमा करें. वहीं उन्होंने छात्रों से कहा कि वह उत्कृष्टता पर जोर दें, ताकि आप प्रतियोगी परीक्षा में सफल होकर पब्लिक सर्विस कमीशन या फिर विवि में शिक्षक बन सकें.

इंटरनल परीक्षा अंक के साथ छात्रों का अटेंडेंस भी अनिवार्य :

कुलपति प्रो राम कुमार सिंह ने अपने संबोधन में रिजल्ट जारी करने में आने वाली परेशानियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने सभी कॉलेजों को कहा कि वे इंटरनल परीक्षा का अंक भेजते समय बड़ी सावधानी बरतें. समय पर यह अंक विवि परीक्षा विभाग को देना होगा. इंटरनल परीक्षाओं के अंक साथ ही छात्रों का अटेंडेंस रिकार्ड भी भेजना अनिवार्य है. इसमें किसी भी प्रकार की गलती होने पर संंबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल और परीक्षा नियंत्रक को विवि के परीक्षा विभाग द्वारा शो-कॉज किया जायेगा.

पैसे की कमी नहीं :

कुलपति ने कहा कि युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए विवि के पास पैसे की कोई कमी नहीं हैं. उन्होंने पांचवें युवा महोत्सव में कॉलेजों की कम संख्या में भागीदारी पर भी चिंता प्रकट की. कहा कि सभी कॉलेजों और को अपने छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करना चाहिए, ताकि वे शैक्षणिक और सांस्कृतिक दोनों ही क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में हर कार्यक्रम में भागीदारी अनिवार्य की जायेगी और इसे संस्थान के प्रदर्शन का हिस्सा बनाया जायेगा. उन्होंने आइआइटी जैसे संस्थानों का उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां उनके करिकुलम का हिस्सा हैं.

कुलपति प्रो राम कुमार सिंह के संबोधन के बाद प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने महोत्सव में कॉलेजों की कम भागीदारी पर चिंता प्रकट की. उन्होंने कहा : संगीत और संस्कृति हमारी सभ्यता की आत्मा और पहचान है. इस आयोजन में यह विचारणीय है कि विवि के सभी कॉलेज अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से चूक गये हैं. ऐसे आयोजनों में भागीदारी केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है. यदि किसी कॉलेज में तैयारी का अभाव हो, तो प्राचार्य और छात्रों को कॉलेज का बैनर लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए. ऐसे आयोजन हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और हमारी संस्कृति की शक्ति को प्रकट करता है. कला और संगीत, दवा की तरह, हमारे जीवन में नई ऊर्जा भरते हैं. अतः प्रत्येक महाविद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को और सशक्त बना सकें. जीएन कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष सरदार आरएस चहल, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने भी संबोधित किया. उद्घाटन सत्र का समापन आयोजन समिति के सचिव दीपक कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. मंच संचालन डॉ वर्षा सिंह व प्रो सिमरन श्रीवास्तव ने किया.

सांस्कृतिक झांकी से हुआ महोत्सव का आगाज :

युवा महोत्सव का आगाज शुक्रवार की सुबह सांस्कृतिक झांकी से हुआ. सुबह नौ बजे वाच एंड वार्ड बोर्ड में शनि मंदिर के पास मैदान से 12 प्रतिभागी कॉलेजों की सांस्कृतिक झांकी निकली. कुलपति प्रो राम कुमार सिंह हरी झंडी दिखाकर झांकी को रवाना किया. यह झांकी बरमसिया पुल होते हुए गुरुनानक कॉलेज के परिसर में पहुंची. इसके बाद युवा महोत्सव का विधिवत उद्घाटन एसजेएस ग्रेवाल सभागार में किया गया. झांकी में गुरुनानक काॅलेज की ओर से भगवान बिरसा मुंडा व बाबाधाम के साथ झारखंडी संस्कृति को प्रस्तुत किया गया. लॉ कॉलेज ने सिदो-कान्हू व संविधान निर्माता बाबा साहेब व झारखंड की संस्कृति को प्रदर्शित किया.

विभिन्न कॉलेजों की झांकियां रहीं आकर्षित :

बीएसके कॉलेज मैथन ने आदिवासी परंपरा, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय ने देश के विभिन्न राज्यों की नृत्य शैली, आरएसपी कॉलेज झरिया ने धनबाद में कोयला चोरी की समस्या, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो ने छठ पूजा, सिंदरी कॉलेज सिंदरी ने अनेकता में एकता का संदेश अपनी झांकी में प्रदर्शित की. इनके साथ ही, चास कॉलेज चास, पीके राय मेमोरियल कॉलेज, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, बीबीएमकेयू स्नातकोत्तर विभाग, कतरास कॉलेज कतरास समेत अन्य कॉलेजों ने भी झांकी में हिस्सा लिया.

पहले दिन हुए कुल 14 इवेंट :

तीन दिवसीय युवा महोत्सव में कुल 28 इवेंट्स होंगे. पहले दिन 14 इवेंट्स संपन्न हुए. इनमें ग्रुप सांग (इंडियन), मिमिक्री, माइम, ग्रुप सॉन्ग (वेस्टर्न), वेस्टर्न वोकल सोलो, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट सोलो, ऑन स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, मेहंदी, क्विज प्रिलिमनरी राउंड, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो (प्रीक्यूशन) और क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो ( नॉन-प्रीक्यूशन) शामिल हैं. इसमें 15 कॉलेज के लगभग 350 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

आज होंगे 11 इवेंट्स :

युवा महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को 11 इवेंट होंगे. इनमें लाइट वोकल, क्लासिकल वोकल, स्किट, वन एक्ट प्ले, इलोकेशन, डिबेट, रंगोली, इंस्टॉलेशन, कोलॉज, कार्टूनिंग और स्पॉट फोटोग्राफी शामिल है. जबकि अंतिम दिन रविवार को तीन इवेंट होंगे. इसमें क्विज के फाइनल के साथ क्लासिकल डांस और फोक डांस होगा. सभी इवेंट के बाद समापन समारोह होगा. समापन समारोह में विजेताओं की घोषणा की जायेगा. पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा. इसमें विजेताओं को जनवरी में जोनल युवा महोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा.

माइम झांकी रहा आकर्षण का केंद्र :

पहले दिन हुए इवेंट्स में माइम झांकी सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा. इस इवेंट के दौरान गुरुनानक कॉलेज की ओर से दिव्यांग खिलाड़ी के संघर्ष को दिखाया गया. छात्रों ने अपने मूक अभिनय के माध्यम से बताया कि यदि आपके अंदर हिम्मत और जज्बा है, तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती. पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज की टीम रानी लक्ष्मीबाई की जीवनगाथा को अपने मूक अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया. इसके अलावा अन्य कॉलेजों ने नारी उत्पीड़न सहित अन्य सामाजिक समस्याओं पर अपनी प्रस्तुति दी. इसमें लॉ कॉलेज धनबाद व बीबीएमकेयू पीजी विभाग की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें