Dhanbad News:सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 व निवारक सतर्कता पर तीन माह के अभियान का समापन बुधवार को कोलकाता स्थित कोल इंडिया के कॉर्पोरेट कार्यालय में हुआ. समारोह में कोल इंडिया चेयमरैन पीएम प्रसाद, निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल, सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी व केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निदेशक रविंद्र कुमार ने सतर्कता जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं, विभागों व व्यक्तिगत विजेताओं को सम्मानित किया. समारोह में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने कहा कि सतर्कता कार्यक्रमों में भागीदारी सतर्कता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि नैतिक आचरण, पारदर्शिता व समर्पण के साथ कोल इंडिया उत्कृष्टता की दिशा में वृद्धिशील प्रगति कर सकता है.
अपनी गतिविधियों का विस्तार कर नयी ऊंचाई तक पहुंचेगा कोल इंडिया : सीवीओ
निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल ने कहा कि कोल इंडिया अपनी गतिविधियों का विस्तार, नैतिक व्यवहार नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की नींव का काम करेगा. सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने ‘दो बूंद मजदूरों के नाम’ नामक रक्तदान शिविर, ‘एक पेड़ मजदूरों के नाम’ नामक वृक्षारोपण अभियान और ‘एक शाम मजदूरों के नाम’ नामक कवि सम्मेलन पर प्रकाश डाला. सीवीसी के निदेशक रविंदर कुमार ने सतर्कता के दृष्टिकोण से नैतिक मूल्यों, निर्णय लेने और आईटी पहलों को अपनाने पर अपने विचार साझा किये. धन्यवाद ज्ञापन कोल इंडिया के जीएम सतर्कता एनआर श्रीवास्तव ने किया. मौके पर बीसीसीएल समेत कोल इंडिया के सभी अनुषंगी कंपनियों के सीवीओ व साथ-साथ हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) सहित अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के सीवीओ ने भी उपस्थित थे.
‘सतर्कता मंथन’ संवाद का आयोजन
कोल इंडिया मुख्यालय में बुधवार को ‘सतर्कता मंथन’ नामक संवाद सत्र का आयोजन किया गया. इसमें सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीवीसी निदेशक रविंदर कुमार व कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों के सीवीओ के अलावा कोलकाता स्थित अन्य सार्वजनिक उपक्रमों ने इस सत्र में भाग लिया. सीवीओ श्री त्रिपाठी ने सीवीसी के हस्तक्षेप की आवश्यकता वाले विभिन्न सतर्कता संबंधी मुद्दों को प्रस्तुत किया. सीवीसी के निदेशक ने ध्यान देने की आवश्यकता वाले महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है