dhanbad news : फूसबंगला-पुटकी मार्ग पर भागा रेलवे क्रॉसिंग के समीप सोमवार को महतो ट्रांसपोर्ट की ट्रक संख्या जेएच 10 सीबी- 5230 की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार अयोध्या नगरी निवासी राहुल पासवान (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए धनबाद भेजा गया. सूचना पाकर जोड़ापोखर पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रक व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. इस दौरान पूर्व पार्षद मनोज साव पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क जाम की. पूर्व पार्षद ने कहा कि घायल का इलाज पूरी तरह से ट्रांसपोर्टर द्वारा कराया जाए, साथ ही, मुआवजा दिया जाये, तभी जाम हटाया जायेगा. उसे लगभग एक घंटा के बाद थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. राहुल की मां रीना देवी व पिता इंद्रजीत पासवान ने बताया कि उसके घायल पुत्र की मोटरसाइकिल संख्या बीआर 27 टी- 4584 है, जबकि वह जना स्मॉल फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है. जाम करने वालों में बिमला देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी, मीना देवी,सुमन देवी,कान्ति देवी, शोभा देवी, सुनीता देवी, बहन उषा देवी आदि थे. थाना प्रभारी ने कहा कि गाड़ी मालिक से मुआवजा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है