Dhanbad news : बेरोजगारी ने ली महुदा के युवक की जान, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

Dhanbad news : बेरोजगारी ने ली महुदा के युवक की जान, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:01 AM

Dhanbad news : रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करने एक सप्ताह पूर्व आंध्रप्रदेश गये महुदा के सिंगड़ा बस्ती निवासी उमाशंकर कुंभकार का पुत्र राजू कुंभकार(38) का शव सोमवार की शाम उसके घर सिंगड़ा पहुंचा. कंपनी में ज्वाइन भी नहीं कर पाया था और वह उसकी कमरे में ही तबीयत बिगड़ गयी थी. शव के गांव पंहुचते ही उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. आंध्रप्रदेश के गुल्लापल्ली काम करने गो गांव के ही प्रभाष कुंभकार ने बताया कि गांव से पांच लोग मजदूरी के लिए 25 नवंबर को घर से निकले. उनमें चार लोग यहां से तथा राजू कुंभकार शामिल था. गुल्लापल्ली 27 नवंबर को पहुंचे. वहां अगरबत्ती में डालने वाला सेंट बनाने वाली एक कंपनी में 29 नवंबर से काम करना था, लेकिन 29 की शाम को अचानक उसके पेट में तेज दर्द होने लगा. 30 नवंबर को उनलोगों ने उसे डॉक्टर के पास दिखाया. एक दिसंबर की सुबह उसे उठाने लगा, तो उसने कोई आवाज नहीं दी. फिर पुनः डॉक्टर के पास एंबुलेंस से ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पत्नी के अलावा एक पुत्री व एक पुत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version