शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट जल्द आपको रुकने व चलने का संकेत देगी. धनबाद शहर में जल्द ही ट्रैफिक लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू हो जायेगा. इससे शहर की खराब यातायात व्यवस्था में सुधार होगी. शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सालों पहले धनबाद में ट्रैफिक लाइट लगायी गयी थी, जो कई सालों से खराब पड़ी है. इससे शहर में हो रहे खराब यातायात बेवस्था से लोग परेशान होते है. कुछ दिनों पहले एक बैठक में ये फैसला लिया गया की डीएमअफडी फंड से 31 करोड़ रुपए यातायात बेवस्था में सुधार करने के लिए इस्तेमाल किये जायेंगे. इस पैसे से शहर भर में 20 जगहों पर ट्रैफिक लाइट व 50 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. ट्रैफिक लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है.
कहां-कहां लगेगी ट्रैफिक लाइट :
सिटी सेंटर चौक, रणधीर वर्मा चौक, बिरसा मुंडा चौक बैंक मोड़, मेमको मोड़, चंद्रशेखर आजाद चौक, श्रमिक चौक, स्टील गेट चौक, गोल बिल्डिंग चौराहा आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है