Dhanbad News : आज भी आधी रात को अचानक नींद खुलते ही फफक कर रो पड़ती है दुष्कर्म, पीड़िता की मां

Dhanbad News : आज भी आधी रात को अचानक नींद खुलते ही फफक कर रो पड़ती है दुष्कर्म, पीड़िता की मां

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:12 AM

Dhanbad News : एमपीएल ओपी क्षेत्र के एक गांव में नवंबर माह में रिश्ते के भाई द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म और पीड़िता द्वारा आत्महत्या मामले में पुलिस ने वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर न्यायालय से आदेश ले लिया है. आरोपित युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया है, पर अब भी आरोपी पकड़ से दूर है. जांच टीम में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार व एमपीएल ओपी प्रभारी अजय कुमार सिंह शामिल हैं. पूछे जाने पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपित युवक के परिजन भी गांव से फरार हैं. युवक को हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर आरोपित युवक के घर का कुर्की जब्ती भी की जायेगी.

पूछ रही है मां : कब मिलेगी बेटी की आत्मा को शांति

इधर, पीड़ित माता-पिता बेटी को याद कर आज भी अचेत हो जाते है. उन्हें आरोपी दबंगों का भी भय है, तो अपनी पुत्री के हत्यारे को सजा दिलाने की जिद्द भी. पूछने पर बताया कि आज भी रात में वो अचानक जग जाते हैं. लगता है कि बेटी खड़ी है और पूछ रही है कि कब उसे न्याय मिलेगा. इतनी बात कहते हुए दोनों फफक-फफक कर रोने लगे.

दबंगों ने दबाव डालकर किया था समझौता का प्रयास

ज्ञात हो कि नाबालिग द्वारा दुष्कर्म के बाद आत्महत्या किये जाने के बाद दबंगों ने पीड़ित पिता पर दबाव डालकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया था. बाद में जब पिता को दुष्कर्म की जानकारी मिली, तब भी दबंगों ने दो लाख का लालच देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की थी.

आरोपित युवक का घर है सील

इस मामले को बाल संरक्षण आयोग की टीम ने भी संज्ञान में लिया है. रांची की फॉरेंसिक टीम ने श्मशान घाट से नाबालिग का अस्थी और घटनास्थल से आवश्यक सामग्री साथ लेकर गयी है. पुलिस को जांच रिपोर्ट का भी इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version