सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पटना के युवक से 1.25 लाख की ठगी

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पटना के युवक से 1.25 लाख की ठगी

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:13 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पटना के रानीपुर के रहने वाले बिट्टू कुमार से एक लाख 25 हजार रुपये की ठगी कर ली है. उसने अतरदह के रहने वाले एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए सदर थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बिट्टू का आरोप है कि 2021 में बिहार विधान परिषद में परिचारी के पद पर बहाली के लिए वैकेंसी निकली थी. उसी में नौकरी लगाने के लिए खुद को रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने अतरदह के मास्टरमाइंड से परिचय करवाया था. पांच लाख रुपये में डील तय हुआ था. काम से पहले उससे एक लाख रुपये ऑनलाइन व 25 हजार रुपये कैश लिया था. बाकी रुपये ज्वाइनिंग के बाद देने की बात कही थी. जब बहाली हुई तो उसका चयन नहीं हुआ. इसके बाद से पैसा वापस करने को लेकर लगातार दबाव बना रहा था लेकिन, वह इंकार करने लगा. बाद में मोबाइल पर बात करना भी बंद कर दिया. इसके बाद वह घटना की शिकायत देने पहले नगर थाने पहुंचा. लेकिन, आरोपी का घर सदर थाना क्षेत्र में होने के कारण उसको वहां भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version