21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:29 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रामनवमी : धनबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से रखी जा रही है नजर

Advertisement

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें. आवश्यक सूचना या किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर तुरंत 100/112 डायल कर सूचित करें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

धनबाद : हर तरफ रामनवमी का उल्लास है. धनबाद के अलावा रांची, हजारीबाग, पलामू, गिरिडीह, जमशेदपुर, बोकारो, चतरा समेत अन्य शहरों में बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी चल रही है. अखाड़े शोभायात्रा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. बुधवार को धनबाद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में शोभा यात्राएं निकाली जायेंगी, जिन्हें देखने के लिए हजारों राम भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. रामनवमी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने और शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी संपन्न कराने के लिए एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर मंगलवार को जिले में फ्लैग मार्च निकाला गया. नेतृत्व सिटी एसपी अजीत कुमार ने किया. मार्ग बरवाअड्डा, गोविंदपुर, सरायढेला, स्टील गेट, हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज, बैंकमोड़, धनसार, बस्ताकोला, झरिया, थाना मोड़, इंदिरा चौक, लोदना मोड़, फूसबंगला, जोड़ापोखर, कतरास मोड़, केंदुआडीह, करकेंद, लोयाबाद, सिजुआ, जोगता, कतरास, भूली होकर गुजरा. सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा व शांति का संदेश देना था. रामनवमी के दौरान पूरे जिले में पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी. अखाड़ा मार्ग व संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. फ्लैग मार्च में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी (विधि व्यवस्था) दीपक कुमार, डीएसपी टू संदीप कुमार गुप्ता, डीएसपी वन शंकर कामती, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र राउत, एसडीपीओ बाघमारा आनंद ज्योति मिंज के अलावा कई थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर शामिल थे.

- Advertisement -

ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी

शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार को संपन्न कराने के लिए विशेष रणनीति बनायी गयी है. इस बार सुरक्षा के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए आवासीय परिसर व अन्य भवनों की निगरानी की जा जायेगी. जगह जगह सीसीटीवी कैमरा के जरिये भी निगरानी की जा रही है. संदिग्ध आचरण वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है.

अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें. आवश्यक सूचना या किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर तुरंत 100/112 डायल कर सूचित करें. नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर-03262311217 और मोबाइल नंबर-8210840901 पर भी आमजन किसी भी तरह की सूचना साझा कर सकते हैं .

वॉलंटियर्स को फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्गत करें अखाड़ा दल

पुलिस व जिला प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अखाड़ा दल अपने वॉलंटियर्स को फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्गत करें. इसके अलावा जुलूस को निर्धारित मार्ग से ही ले जाना सुनिश्चित करें. जुलूस की वीडियोग्राफी निश्चित रूप से करायें. ऐसे किसी खतरनाक हथियार का प्रदर्शन न करें, जिससे किसी को चोटिल होने का खतरा हो. आपत्तिजनक गीत न बजायें और ना ही किसी को ठेस पहुंचाने वाले नारे लगायें. रामनवमी के दौरान जिले में शराब की बिक्री व इस्तेमाल पर रोक है. डीजे साउंड के इस्तेमाल पर भी पूर्ण प्रतिबंध है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की टीम विशेष निगरानी रख रही है.

Also Read : हनुमान जी को 1000 क्विंटल लड्डू का भोग लगायेगा धनबाद

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें