शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, पांच लाख से ज्यादा की संपत्ति हुई स्वाहा
सही समय पर चला पता, नहीं तो बढ़ सकती थी आग- एक कमरा और हॉल में रखा सामान पूरी तरह हुआ स्वाहा
वरीय संवाददाता, धनबाद,
साबलपुर में गुरुवार की रात मनोज विश्वकर्मा के घर में लगी आग की जानकारी समय पर नहीं होती, तो हादसा और बड़ा हो सकता था. हालांकि आग की इस घटना में घर का पूरा सामान जल गया. घटना के समय मनोज, उनकी पत्नी और एक तीन साल का बच्चा घर पर नहीं थे. बंद घर होने के कारण आग लगी और बढ़ती चली गयी. लोगों की नजर पड़ी तो फायर ब्रिगेड काे सूचना देकर बुलाया. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. मनोज ने बताया की इस बिल्डिंग में छह परिवार रहते हैं, रात में बाहर से गुजर रहे लोगों की नजर आग पर पड़ी. उनलोगों ने पड़ोसियों के घर पर पत्थर मारकर उन्हें उठाया. मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि पूरे परिवार के साथ झरिया गये थे. पीछे वाले कमरे में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी. उस कमरे में पलंग, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी के अलावा कई कीमती सामान थे. सभी सामान जल गये. उसके बाद आग हॉल में पहुंची. हॉल का सारा सामान व किचन का सामान जल गया. इससे लगभग पांच लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है.मार्बल तक उखड़ गये :
मनोज ने बताया कि आग के कारण फर्श पर लगा हुआ मार्बल पूरी तरह से उखड़ गया. पूरा घर काला पड़ गया. अधिक हीट की वजह से एसी का कंप्रेशर ब्लास्ट कर गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है