समय पर माॅक पोल कराकर मतदान शुरू करायें : डीसी
बोकारो, चंदनकियारी के एआरओ, एइआरओ के साथ की बैठक
विशेष संवाददाता, धनबाद,
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराने के लिए दोनों विधानसभा के एआरओ व एइआरओ के साथ बैठक की. उपायुक्त ने दोनों एआरओ को विधानसभावार इवीएम को अलग करने, समय पर इवीएम की कमिश्निंग करने, एएसडी वोटर, वल्नेरेबल बूथ आदि की जांच करने, पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण देने, इवीएम पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग लेने का निर्देश दिया. वहीं चुनाव के दिन समय पर मॉक पोल करने, मॉक पोल संपन्न होने के बाद की प्रक्रिया का आयोग के निर्देशानुसार अक्षरशः पालन करने, मॉक पोल सर्टिफिकेट पर प्रिसाइडिंग ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा उम्मीदवार या उम्मीदवार के अधिकृत एजेंट का हस्ताक्षर अवश्य रूप से लेने, चुनाव संपन्न होने के बाद रूट प्लान के अनुसार व आयोग के निर्देशानुसार इवीएम को स्ट्रांग रूम में पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, बोकारो के एआरओ ओम प्रकाश गुप्ता, चंदनकियारी के एआरओ प्रभात दत्ता, एइआरओ प्रदीप कुमार, सत्यबाला सिन्हा, दिवाकर दुबे, राजीव कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है