Dhanbad News: एनएसयूआइ ने शुक्रवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी के नेतृत्व में अमित शाह द्वारा संसद में भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में पुतला जलाया गया. गोपाल चौधरी ने अमित शाह से माफी मांगने को कहा है. पुतला दहन में रवि पासवान, तबरेज खान, सनी सिंह, अनिकेत कुमार, अमन पासवान सहित कई शामिल थे.
बसपा ने केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला जलाया
बहुजन समाज पार्टी ने रणधीर वर्मा चौक पर शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस दौरान बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जोन प्रभारी सुबल दास ने कहा कि आरएसएस बीजेपी शुरू से ही दलित विरोधी, संविधान तथा आंबेडकर के विचारधारा की विरोधी रही है. बाबा साहेब का अपमान, उनका कद छोटा करने का प्रयास का सारा रिकॉर्ड भाजपा ने तोड़ दिया है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभय कुमार, उपाध्यक्ष गणेश भारती, महासचिव मनोज दास, जिला प्रभारी सुनील कुमार रविदास, पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूराम मांझी, मोतीलाल किस्कू, राजीव कुमार, रंजीत पासवान, मनोहर दत्त, राकेश रवानी, मोंटू महतो आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है