Dhanbad News: स्वास्थ्य केंद्र के एमओआइसी जरूरत के अनुसार कर सकेंगे दवा की खरीदारी
जिले में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज (एमओआइ) जरूरत अनुसार दवा और मरीजों से जुड़ी विभिन्न सामग्री की खरीदारी कर सकेंगे.
धनबाद.
जिले में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज (एमओआइ) जरूरत अनुसार दवा और मरीजों से जुड़ी विभिन्न सामग्री की खरीदारी कर सकेंगे. शुक्रवार को स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में उन्होंने व्यवस्था में बदलाव करते हुए स्वास्थ्य केंद्र के एमओआइसी को दवा व आवश्यक सामग्री की खरीदारी के लिए वित्तीय प्रभार सौंपने का निर्देश सभी सिविल सर्जन को दिया. अब तक स्वास्थ्य केंद्र में दवा समेत विभिन्न खरीदारी का वित्तीय प्रभार संबंधित सिविल सर्जन को था. स्वास्थ्य केंद्र के लिए किसी भी तरह की दवा समेत अन्य सामग्री की खरीदारी सिविल सर्जन के निर्देश पर होती थी.स्वास्थ्य केंद्र के लिए पहले ही फंड किया जा चुका है आवंटित :
स्वास्थ्य केंद्र में दवा समेत अन्य सामग्री की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से पहले ही फंड आवंटित कर दिया गया है. सभी सीएचसी को 10 लाख, पीएचसी को पांच लाख व स्वास्थ्य उपकेंद्र में जरूरतों को पूरा करने के लिए 2.5 लाख रुपये आवंटित किया गया है. इस राशि से केंद्र के एमओआइसी जरूरत अनुसार दवा समेत अन्य सामग्री की खरीदारी स्थापना के माध्यम से कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है