Dhanbad News: बाइक के धक्के से भेलाटांड़ के व्यक्ति की मौत
Dhanbad News: मेमको मोड़ के समीप एइट लेन सड़क पर हुआ हादसा
Dhanbad News: मेमको मोड़ के समीप एइट लेन सड़क पर शुक्रवार की देर शाम बाइक की टक्कर से भेलाटांड़ बस्ती निवासी जुगल किशोर गोप उर्फ झंटु गोप (40 वर्ष) की मौत हो गयी. वह मजदूरी का काम खत्म कर शुक्रवार को मेमको मोड़ से एइट लेन होते हुए पैदल अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. सिर में गंभीर चोट लगने से कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. ऑटो से उसे एसएनएमएमसीएच लाया गया. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर एसएनएमएमसीएच पहुंचे उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक के शव को अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है. शनिवार को परिजनों के फर्दबयान के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है