मुख्य संवाददाता, धनबाद.
सात माह से बंद पड़ा मोहलबनी का विद्युत शवदाह गृह जल्द चालू होगा. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने अभियंता सेल को क्वायल बदलने व अन्य कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि मोहलबनी विद्युत शवदाह गृह में जो राशि खर्च होगी, उसे संवेदक के सिक्युरिटी मनी से काटा जाये. उन्होंने कहा कि मटकुरिया शवदाह गृह का काम बीच में बंद करने के मामले में जांच कमेटी गठित की गयी है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. जरूरत पड़ी तो मटकुरिया शवदाह गृह में बचे हुए काम को पूरा करने के लिए टेंडर निकाला जायेगा.1.56 करोड़ की लागत बना था विद्युत शवदाह गृह :
ज्ञात हो कि मोहलबनी मुक्तिधाम में नगर निगम के सौजन्य से 1.56 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक विद्युत शवदाह गृह बनाया गया था. लेकिन महज एक क्वायल जलने के कारण सात माह विद्युत शवदाह गृह बंद है. विद्युत शवदाह के खराब होने से पहले तक यहां 28-30 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था. इस शवदाह गृह के चालू होने के दो माह के अंदर ही इसमें लगे बॉयलर का क्वायल जल गया था. तब से शवदाह गृह बंद है. अब सात माह के बाद नगर आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्युत शवदाह गृह चालू करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है