Jharkhand Vidhan Sabha Chunav : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने झारखंड विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की. पार्टी ने सिल्ली से देवेंद्र नाथ महतो को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है.
तीसरी सूची में सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की
जेएलकेएम के केंद्रीय कोषाध्यक्ष विकास महतो, प्रवक्ता सुशील मंडल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी की तीसरी सूची जारी की. इसमें आठ सीटों के प्रत्याशियों के नाम हैं. इसके साथ ही अब तक पार्टी की ओर से 28 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सिल्ली में पार्टी ने देवेंद्र नाथ महतो को उतारने का निर्णय लिया है. देवेंद्रनाथ महतो लोकसभा चुनाव में रांची से लड़े थे. सिल्ली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी से ज्यादा मत लाये थे.
![Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: Jlkm ने जारी की तीसरी सूची, सिल्ली से देवेंद्रनाथ महतो को बनाया उम्मीदवार 1 Whatsapp Image 2024 10 17 At 6.26.59 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-17-at-6.26.59-PM-733x1024.jpeg)
इन सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा
इसके अलावा घाटशिला से रामदास मुर्मू, पोटका से भागीरथ हांसदा, जमशेदपुर पूर्वी से तरुण डे, महागामा से जवाहर लाल यादव, कांके से फुलेश्वर बैठा, जरमुंडी से राजीव यादव, पौड़ेयाहाट से प्रवीण महतो को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले पहली सूची में पार्टी ने केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो को डुमरी से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी. अगले दो-तीन दिनों के अंदर कुछ और नाम की घोषणा होगी. प्रेस कांफ्रेंस में जेएलकेएम संसदीय बोर्ड के सदस्य गोकुल मुखर्जी, पवन रजक भी मौजूद थे.