15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:02 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झरिया विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस की होती है टक्कर, जानें क्या है अब तक का इतिहास

Advertisement

Jharia Vidhan Sabha: झारिया विधानसभा को भाजपा का गढ़ माना जाता है. कुंती देवी लगातार 2 बार विधायक चुनी गईं. भाजपा ने 4 में से 3 बार चुनाव जीता.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharia Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election|झरिया विधानसभा धनबाद जिले में आता है. यह धनबाद लोकसभा क्षेत्र की एक विधानसभा सीट है. झरिया विधानसभा में इस बार 3,01,346 मतदाता वोट के लिए पंजीकृत हैं. इसमें 1,59,557 पुरुष, 1,41,773 महिला और 16 थर्ड जेंडर वोटर हैं. इस विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा.

- Advertisement -

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का शेड्यूल

चुनाव से जुड़े कार्यक्रमतारीख
अधिसूचना जारी होने की तारीख22 अक्टूबर 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख29 अक्टूबर 2024
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख30 अक्टूबर 2024
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख01 नवंबर 2024
मतदान की तारीख20 नवंबर 2024
मतगणना की तारीख23 नवंबर 2024
चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तारीख23 नवंबर 2024
स्रोत : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)

झरिया विधानसभा है बीजेपी का गढ़

झरिया विधानसभा को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गढ़ कहा जाता है. झारखंड राज्य में अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में 3 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. एक बार कांग्रेस को भी चुनाव में जीत मिला. कुंती देवी ने इस सीट से सबसे अधिक बार चुनाव जीता. वह 2 बार बीजेपी के टिकट पर झरिया की विधायक चुनी गईं.

2019 में पहली बार कांग्रेस को मिली जीत, पूर्णिमा नीरज बनीं MLA

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झरिया विधानसभा सीट पर पहली बार कांग्रेस को जीत मिली. 79,786 वोट पाकर कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह विधायक चुनी गईं थीं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली रागिनी सिंह दूसरे नंबर पर रहीं थीं. उनको 67,732 वोट मिले थे. जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले योगेंद्र यादव तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको 2,779 वोट ही मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई.

2014 में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीता झरिया विधानसभा

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झरिया विधानसभा सीट पर 15 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें 14 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार थी. बीजेपी उम्मीदवार संजीव सिंह ने सभी 14 प्रत्याशियों को हरा दिया था. संजीव सिंह को 74,062 वोट मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार नीरज सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे. उनको 40,370 वोट मिले थे. मार्क्सवादी समन्वय समिति के उम्मीदवार एमडी रुस्तम अंसारी तीसरे नंबर पर रहे. उनको 18,723 वोट मिले थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में लगातार दूसरी बार विधायक बनीं कुंती देवी

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झरिया विधानसभा क्षेत्र से कुल 26 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. इनमें 23 पुरुष और 3 महिला थीं. बीजेपी की कुंती देवी सबसे अधिक 49,131 वोट पाकर लगातार दूसरी बार विधायक चुनीं गईं थीं. कांग्रेस ने कुंती देवी के खिलाफ सुरेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. सुरेश सिंह को 46,115 वोट मिले थे. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर मैदान में उतरीं आबो देवी तीसरे स्थान पर रहीं थीं. उनको 9,207 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई.

2005 में 62900 वोट पाकर बीजेपी की कुंती देवी बनीं विधायक

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 16 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवार थीं. बीजेपी की कुंती देवी ने सबको धूल चटा दिया. उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाला कोई कैंडिडेट उनके पास तक नहीं फटक पाया. कुंती देवी को 62,900 वोट मिले थे. कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे सुरेश सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको 31,312 वोट मिले थे. राजद इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहा था. उसके उम्मीदवार योगेंद्र यादव को 20,092 वोट मिले थे.

Also Read

Jharkhand Politics: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, कहा-झूठे वायदे कर दे रही है धोखा

सीता पर इरफान के बयान से भड़के चौहान, बोले- यह भारत की नारी शक्ति का अपमान

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार से हार गए थे मुख्यमंत्री रघुवर दास

कांग्रेस को बड़ा झटका, झारखंड प्रदेश के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा भाजपा में शामिल

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें