फोटो है, 4 निरसा 7 में कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी.
मैथन में रियल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली पर जागरूकता कार्यक्रम
मैथन.
डीवीसी प्रबंधन ने मैथन डैम के पास रियल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली (आरटीडीएक्स) को लेकर गुरुवार को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्घाटन मैथन के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे व अधिकारियों ने किया. डीवीसी ने राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत 83 टेलीमेट्री साइट्स पर रियल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली (आरटीडीएक्स) लगायी है. स्कूली बच्चों, डीवीसीकर्मियों व आसपास के लोगों को जागरूक किया गया. एमआरओ नाग सुधा कुमारी ने आरटीडीएक्स व एडब्ल्यूएलआर, एएनएस व एआरजी की कार्य पद्धति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कहा : मशीनें मौसम, तापमान, वर्षा, जलस्तर, वाष्पीकरण, आर्द्रता, सौर विकिरण, वायु गति, दिशा आदि की समय पर सही जानकारी देती है. आरटीडीएक्स व मशीनों को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है. मौके पर संजीत सिन्हा, संजीव श्रीवास्तव, अभिजीत चक्रवर्ती, एसके साहू, रोशन लकड़ा, शशि राकेश, माणिक पांडे, सूरज कुमार, निलेश एक्का, केदारनाथ दत्ता आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है