39 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025 | 07:32 pm

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

धनबाद @ 2024. हर्ल जैसा बड़ा कारखाना खुला, आनंदिता बनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर

Advertisement

नये भवन में शिफ्ट हुआ डीसी कार्यालय, आठ लेन सड़क का हुआ औपचारिक उद्घाटन, सीएम की सुरक्षा में हुई चूक

Audio Book

ऑडियो सुनें

बीत रहा वर्ष 2024 धनबाद जिला के लिए कई मायनों में उपलब्धियों भरा रहा. अलग झारखंड राज्य बनने के बाद प्रांत की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर कंपनी हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) का उद्घाटन हुआ. 22 वर्षों बाद सिंदरी फिर से गुलजार हुई. दूसरी तरफ, पहली बार धनबाद की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया. आनंदिता किशोर को अंडर 19 एशिया कप व विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में जगह मिली.

पीएम ने सिंदरी से दिया राज्य को बड़ा तोहफा :

हर्ल सिंदरी एक सार्वजनिक लोक उपक्रम है. नेशनल थर्मल पावर ऑरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल), इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसी), फर्टीलाइजर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआइएल) और हिंदुस्तान फर्टीलाइजर कारपोरेशन लिमिटेड (एचएफसीएल) का हर्ल में शेयर है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मार्च 2024 को हर्ल सिंदरी कारखाना परिसर से किया था. हर्ल का शिलान्यास भी पीएम नरेंद्र मोदी ने ही वर्ष 2018 में किया था. इस कारखाना को खोलने से धनबाद के उजड़ते औद्योगिक जगत को नयी ऊर्जा मिली है. सिंदरी के आस-पास कई कारखाना खुल रहे हैं. इससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मिला.

सीएम की सुरक्षा में चूक, तत्काल हटाये गये डीसी :

पीएम के साथ-साथ राज्य के तत्कालीन सीएम चंपाई सोरेन भी हर्ल के उद्घाटन में शामिल होने आये थे. सीएम की सुरक्षा में चूक हुई. मुख्य सचिव का वाहन भी खराब हो गया. तत्कालीन उपायुक्त वरुण रंजन को तत्काल यहां से हटा कर सचिवालय भेजा गया. इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी भी बनी. पूरे राज्य में यह चर्चा का विषय रहा.

धनबाद की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया डेब्यू :

गोविंदपुर धनबाद की रहने वाली अनंदिता किशोर का चयन अंडर 19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ. अनंदिता ने एशिया कप में डेब्यू किया. इसके बाद अनंदिता का चयन विश्व कम के लिए अंडर 19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम में भी हो गया है. विश्व कप अगले वर्ष जनवरी में मलेशिया में होने वाला है.

67 वर्ष बाद समाहरणालय बरवाअड्डा हुआ शिफ्ट :

धनबाद समाहरणालय का पता भी वर्ष 2024 में बदल गया. लगभग 67 वर्ष बाद समाहरणालय के सभी दफ्तर बरवाअड्डा एयरपोर्ट के समीप बने नये भवन में शिफ्ट हुआ. हालांकि, इस भवन का उद्घाटन दिसंबर 2023 के अंतिम सप्ताह में हुआ था. लेकिन, दफ्तरों की शिफ्टिंग 15 जनवरी 2024 से शुरू हुई. अब एक ही छत के नीचे डीसी, डीडीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी सहित कई विभागों के प्रधान बैठ रहे हैं. पुराने समाहरणालय भवन में अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. वहां डीसीएलआर सहित कई अधिकारी अब भी बैठ रहे हैं.

पूर्वी भारत के पहले आठ लेन सड़क का मिला तोहफा :

वर्ष 2024 में धनबाद को आठ लेन सड़क का तोहफा मिला. विश्व बैंक के सहयोग से बनी इस सड़क से शहर का ट्रैफिक लोड कम हुआ है. गोल बिल्डिंग से कांको मठ तक बने आठ लेन सड़क का उद्घाटन इसी वर्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन किया. दावा है कि पूर्वी भारत में धनबाद पहला सड़क है, जहां आठ लेन सड़क का निर्माण हुआ है.

धनबाद को मिला नया सांसद, कई विधायक भी बदले :

वर्ष 2024 में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव हुआ. मई-जून में हुए लोकसभा चुनाव में धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो ने जीत हासिल की. तीन बार बाघमारा के विधायक रहे ढुलू महतो पहली बार धनबाद के सांसद बने. नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में झरिया से रागिनी सिंह, बाघमारा से शत्रुघ्न महतो तथा सिंदरी से चंद्रदेव महतो पहली बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे. वहीं धनबाद विस क्षेत्र से राज सिन्हा ने जीत की हैट्रिक लगायी. निरसा से अरूप चटर्जी ने फिर से जीत हासिल कर वहां लाल झंडा की वापसी करायी. जबकि टुंडी से मथुरा महतो चौथी बार विधायक बनने में सफल रहे. सिंदरी में लाल झंडा की ढाई दशक बाद वापसी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels